YouTube से करना चाहते हैं कमाई? तो देखें 1000 व्यूज पर मिलते हैं कितने रुपये; जाने सबकुछ

How much earn From YouTube: बदलते दौर के साथ कमाई करने के जरिए भी बदल गए हैं। आजकल लोग घर बैठे अपने स्मार्टफोन के जरिए सोशल मीडिया से बंपर कमाई कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी यूट्यूब से कमाई करना चाहते हैं, तो आइए हम आपको बता दे कि यूट्यूब पर वीडियो बनाकर लाखों की कमाई कर सकते हैं। बता दे मौजूदा समय में कई ऐसे कंटेंट क्रिएटर हैं, जो घर बैठे वीडियो बनाकर यूट्यूब के प्लेटफार्म के जरिए लाखों की कमाई कर रहे हैं।

यूट्यूब पर वीडियो बनाकर कमा सकते हैं लाखों (How much earn From YouTube)

बता दे यूट्यूब एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसके जरिए लोग घर बैठे भी कमाई कर सकते हैं। हालांकि यूट्यूब पर कैसे कमाई करनी है? कैसे वीडियो बनाकर डालनी है? और किस तरह से यूट्यूब पेमेंट करता है? इस बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि यूट्यूब की पेमेंट किस तरह से आपके कंटेंट की क्वालिटी, कैटेगरी और उस पर आने वाले व्यूज पर निर्भर करती है, इस बारे में बताते है। साथ ही यूट्यूब इस बात पर भी ध्यान रखता है कि आपके वीडियो को कब और कितनी देर देखा गया है।

1000 व्यूज पर मिलते हैं कितने डॉलर(How much earn From YouTube)

साल 2022 के डाटा के आधार पर बात करें तो बता दे कि अमेरिका में यू-टयूब्र्स की कमाई लगभग $4600 यानी 3,77,234 रुपए महीना है। उदाहरण के तौर पर बता दें कि यहां यूट्यूब क्रिएटर्स को 1000 व्यूज पर $18 यानी करीबन ₹1558 मिलते है। बता दे यूट्यूब पर आपकी कमाई का ज्यादातक हिस्सा आपकी वीडियो पर आने वाले व्यूज और ऐड्स पर निर्भर करता है। आप किस कैटेगरी का कंटेंट बनाते हैं उससे भी आपकी पेमेंट की राशि ऊपर नीचे होती है।

क्रिएटर्स के साथ ऐड्य का रेवेन्यू शेयर करता है यूट्यूब

बता दे यूट्यूब क्रिएटर्स से उनके कंटेंट पर आने वाले ऐड का रेवेन्यू शेयर करता है। यह रेवेन्यू शेयर अलग-अलग ऐड्स पर अलग-अलग रखा जाता है। दरअसल यूट्यूब से मिलने वाले पैसे कंटेंट कैटेगरी रीजन और कई दूसरे पहलुओं पर निर्भर करता है। रिपोर्ट के मुताबिक कंटेंट क्रिएटर्स ऐड का 55% हिस्सा कमा सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

क्या है यूट्यूब से कमाई का तरीका

यूट्यूब पर आपकी कमाई कितनी होगी यह पूरी तरह से आपके वीडियो पर निर्भर करता है। इसके बारे में कोई भी आपको डिटेल नहीं दे सकता, क्योंकि इसमें ज्यादातर रोल व्यूज़ और वीडियो पर चलने वाले ऐड का होता है। वहीं कई रिपोर्ट में यह दावा किया जाता है भारत मे यूट्यूब 1000 व्यूज पर 1000 रुपए से लेकर 1500 रुपए तक देता है।

इसके साथ ही बता दें कि अगर किसी वीडियो पर 5000 या 10,000 व्यूज है ,लेकिन उस पर ऐड कम चले हैं या लोगों ने ऐड को स्किप कर दिया है, तो यूट्यूब इन हालातों में आपको कम पैसे देता है। वहीं अगर किसी वीडियो पर 5000 या 2000 व्यूज है, लेकिन ऐड काफी चले हैं तो ऐसे में 2000 व्यूज वाला भी 10,000 रुपए की कमाई कर सकता है।

ये भी पढ़ें- क्या वंदे भारत में भी यात्री चेन पुलिंग कर रोक सकते हैं ट्रेन? जाने कैसे इमरजेंसी मे रुकेगी ट्रेन

Share on