सोने की हुई अयोध्या की जमीन! राम मंदिर बनते ही जमीन की कीमतों में लगी आग, जाने रेट

Ayodhya Real Estate: अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले जमीन के कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है. रियल एस्टेट जानकारी के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की फैसले के बाद जमीन की कीमत आसमान छूने लगी है. जमीन के कीमतों में चार गुना का इजाफा हुआ है. राम मंदिर से नजदीकी के हिसाब से जमीन की कीमत तय की जा रही है.

अभी कुछ समय पहले बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने अयोध्या में राम मंदिर के नजदीक एक प्लॉट खरीदा है. यह प्लॉट 7 स्टार एनक्लेव द सरयू में स्थित है. इसकी कीमत 14.5 करोड रुपए है. सूत्रों की माने तो यह 10000 वर्ग फीट में फैला है.

2000 से ₹8000 वर्ग फिट है इसका रेट:- Ayodhya Real Estate

रिपब्लिक वर्ल्ड के रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल अयोध्या में कमर्शियल संपत्ति का विकास चरम सीमा पर पहुंच गया है. अयोध्या राम मंदिर निर्माण के पहले 2019 में जो कीमत ₹2000 वर्ग फीट थी वह अब बढ़कर 8000 प्रति वर्ग फिट हो गई है. अयोध्या इंडस्ट्रियल डेवलपर्स के संस्थापक राघवेंद्र शुक्ला ने कहा कि प्रॉपर्टी के रेट में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है.

उन्होंने कहा कि हमें पूरे भारत से कमर्शियल जमीन तलासने वाले लोगों का फोन आ रहा है. अयोध्या में नए कारोबार खुल रहे हैं. होटल उद्योग यहां सबसे ज्यादा जमीन के डिमांड कर रहे हैं साथ ही यहां बड़े ब्रांड का आउटलेट भी अयोध्या में जमीन चाहते हैं.

whatsapp channel

google news

 

कमर्शियल प्रॉपर्टी की बढ़ रही है मांग

मंदिरों के शहर अयोध्या में कमर्शियल प्रॉपर्टी की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है. सबसे ज्यादा निवेशक कमर्शियल प्रॉपर्टी पर पैसा लगाना चाहते हैं. देवकाली अयोध्या में 18000 वर्ग फीट एक कमर्शियल प्लाट की लिस्टिंग 18 करोड रुपए में हुई है. इसकी कीमत लगभग ₹10000 प्रति वर्ग फिट लगाई गई है और इस तरह नवीन मंडी स्थल अयोध्या में 35500 वर्ग फीट जमीन की कीमत 32 करोड रुपए है.

Also Read: राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर अमिताभ बच्चन ने खरीदा प्लॉट, कीमत जानकर उड़ जाएगा होश

होटल रिसोर्ट के लिए जमीन की बढ़ी डिमांड

अयोध्या में सिविल लाइंस क्षेत्र में होटल या रिजॉर्ट की जमीन की बहुत बड़ी डिमांड देखने को मिल रही है. यहां मौजूद एक लाख वर्ग फीट संपत्ति की लगभग कीमत 130 करोड रुपए बताई गई है. इस हिसाब से यहां 16250 प्रति वर्ग फीट की रेट से मांगा जा रहा है.अयोध्या रेलवे स्टेशन के पास जमीन की कीमत 7.4 करोड रुपए बताई गई है.

सरयू में 1,998 वर्ग फीट के आवासीय प्लॉट की कीमत 3.17 करोड़ रुपये यानी 15,866 रुपये प्रति वर्ग फीट लगाई गई है. इसी तरह 1,746 वर्ग फीट के प्लाट के लिए 2.77 करोड़ रुपये मांगे गए हैं. यहां प्लाट का रेट 15,865 रुपये प्रति वर्ग फीट मांगा गया है. अयोध्या के सहादतगंज में 2,150 वर्ग फीट का एक प्लॉट 39.77 लाख रुपये में लिस्टेड है. इसकी कीमत 1,849 रुपये प्रति वर्ग फीट पड़ेगी. राज घाट एरिया में 10,000 वर्ग फीट के प्लॉट के 6 करोड़ रुपये मांगे गए हैं. इसकी कीमत 6,000 रुपये प्रति वर्ग फीट पड़ रही है

Share on