Ayushman Card Online: घर बैठे मोबाइल से बनाए आयुष्मान कार्ड, बेहद आसान है आवेदन की प्रक्रिया; जाने

Ayushman Card Online : आयुष्मान भारत योजना आज के समय में हर लोगों के लिए फायदेमंद है क्योंकि इससे मुफ्त में इलाज होता है. इसके तहत सरकार आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को फ्री में इलाज की सुविधा देती है. इसके अंतर्गत सरकार के द्वारा ₹5,00,000 तक का इलाज सभी अस्पतालों में मुफ्त में दिया जाता है. इस कार्ड को दिखाकर आप अपना इलाज करा सकते हैं और पूरी योजना का खर्च केंद्र सरकार उठाती है. अगर आपने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है तो हम आपको बता रहे हैं कि कैसे आप इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जाने कैसे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड (Ayushman Card Online)

आयुष्मान कार्ड योजना की वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड जैसे पहचान पत्र के साथ आप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको कॉमन सर्विस सेंटर लोक सेवा केंद्र, UTI ITSL केंद्र पर जाकर पात्रता की जांच करानी होगी.

आप अगर इस योजना की बात रहे तो आप आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं. इसके साथ ही गांव में रोजगार सहायक और वार्ड इंचार्ज की मदद से भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है. कार्ड बनने के बाद अस्पताल में भर्ती के समय आयुष्मान कार्ड दिखाएं फ्री में इलाज करा सकते हैं.

ऑनलाइन कर सकते हैं आवेदन

इसके लिए आप 2 तरह से आवेदन कर सकते हैं. पहले वेबसाइट पर जाकर और दूसरा आयुष्मान भारत ऐप डाउनलोड करके. आपको सबसे पहले आयुष्मान भारत की वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर जाना होगा और अपना फोन नंबर डालना होगा जिसके बाद ओटीपी आएगा. यहां लोगिन करने के बाद आपको स्टेट स्कीम का नाम जिला और राशन कार्ड नंबर डालना होगा. यहां सभी डिटेल डालने के बाद आप आवेदन कर सकते हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: पैन कार्ड के जरिए ले सकते हैं लोन, बेहद आसान है प्रक्रिया, जानिए यहां

वेबसाइट के अलावा ऐप के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए आपको आयुष्मान कार्ड एप डाउनलोड कर सकते हैं. यहां को ओटीपी और अन्य वेरिफिकेशन तरीकों से लॉगिन करना होगा. अपने राज्य, जिला और राशन कार्ड नंबर डालते हैं तो आपको बता दिया जाएगा कि आप इस योजना का लाभ ले सकते हैंया नहीं. उसके बाद आपको एक आवेदन फॉर्म भरना होगा.

Share on