पैन कार्ड के जरिए ले सकते हैं लोन, बेहद आसान है प्रक्रिया, जानिए यहां

Loan On PAN Card: जीवन में एक बार हर किसी को लोन लेना पड़ता है. जब लोन लेने की बात आती है तो बैंकों में कई तरह के कागज दिखाने पड़ते हैं और यह कागजी प्रक्रिया लंबी होती है. अलग-अलग दस्तावेज दिखाने के बाद आपको लोन मिलता है. लेकिन आप इन सभी प्रक्रियाओं से बच सकते हैं और आसानी से पैन कार्ड के जरिए लोन ले सकते हैं.

कैसे करना है अप्लाई:- Loan On PAN Card

आपको पर्सनल लोन की आवश्यकता है तो आप ₹50,000 तक का लोन पैन कार्ड के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके लिए कुछ पत्रताएं रखी गई है जिसको आपको हर हाल में पूरा करना होगा. पैन कार्ड से लोन लेने के लिए आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहिए.

अगर आपका क्रेडिट स्कोर खराब है तो आपको लोन नहीं मिलेगा. इसके लिए एक क्रेडिट स्कोर कम से कम 700 होना चाहिए. इसके अलावा आपकी इनकम का सोर्स भी होना चाहिए. अलग-अलग बैंकों के द्वारा अलग-अलग मिनिमम इनकम तय किया गया है. नॉर्मल मिनिमम इनकम 15000 रुपए होने चाहिए.

इसके लिए उम्र 21 साल से लेकर 58 साल तक होना चाहिए. आप अगर लोन के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको उम्र का ध्यान रखना चाहिए. लोन के लिए आप किसी एनबीएफसी या फिर कोई भी बैंक अकाउंट की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए आपको ऑफिस में जाकर फॉर्म जमा करना होगा.

whatsapp channel

google news

 

क्या लगेगा डॉक्यूमेंट

पैन कार्ड से लोन लेने के लिए अप्लाई करने के लिए आपको कुछ दस्तावेजों को देना होगा. इसके लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और आप अगर पैसे कमाने वाले है तो आपको सैलरी स्लिप, पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट और मोबाइल नंबर देना होगा.

Also Read- अगर फट या घिस गया है पैन कार्ड तो घर बैठे मंगवाए डुप्लीकेट कॉपी, बेहद आसान है प्रक्रिया

इस तरह लोन लेने में आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी. यह लोन लेने की बेहद ही आसान प्रक्रिया है जिसमें आपको बेहद कम ब्याज पर लोन मिल जाता है. हालांकि इसके लिए लोन लेते समय आपको अपने क्रेडिट स्कोर का विशेष ख्याल रखना होगा.

Share on