Indian Railways: वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे फिर से देगा किराए में छूट? रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

Indian Railways: वरिष्ठ नागरिकों को रेलवे किराए में मिलने वाली छूट लंबे समय से बंद किया गया है. अक्सर लोगों के द्वारा इसे फिर से बाहर करने की मांग उठ रही है. संसद के लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों में इसको लेकर मांग उठाई जा चुकी है. अब केंद्र सरकार के द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले छूट को लेकर नया अपडेट दिया गया है.

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को लेकर हुई नई समीक्षा (Indian railways news)

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को अहमदाबाद में इस बारे में बात किया. उन्होंने बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट पर चल रहे काम की समीक्षा की और इसके लिए वह अहमदाबाद की यात्रा पर गए थे. इस दौरान उनसे वरिष्ठ नागरिकों और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेलवे किराए में मिलने वाले छूट पर सवाल किया गया. इसको लेकर उन्होंने सीधे-सीधे जवाब नहीं दिया. छूट के सवाल पर उन्होंने कहा कि सभी ट्रेन यात्रियों को पहले ही किराए में 55 फ़ीसदी की छूट दी जा रही है.

कोविड के बाद समाप्त हो गई थी सीनियर सिटीजन को मिलने वाली छूट

आपको बता दे की वरिष्ठ नागरिक को और मान्यता प्राप्त पत्रकारों को कोरोनावायरस से पहले रेलवे किराए में 50% की छूट मिलती थी. कोरोना महामारी के बाद देश में लॉकडाउन लग गया और उसके बाद यह छूट को बंद कर दिया गया. 2022 से जब रेलवे की सुविधा बहाल की गई तब वरिष्ठ नागरिकों के छूट को बंद कर दिया गया था.

Also Read: भीड़-भाड़ मे जनरल टिकट पर स्लीपर क्लास में किया जा सकता है सफर? क्या कहता है नियम

whatsapp channel

google news

 

रेल मंत्री ने सब्सिडी पर दिया बड़ा बयान:-Indian railways

केंद्र सरकार पहले भी कई बार अपना पक्ष साफ कर चुकी है जिससे पता चलता है कि वरिष्ठ नागरिकों को अब किराए में छूट नहीं मिलेगी. रेल मंत्री ने सरकार के इस तर्क को कई बार दोहराया है कि रेलवे के सभी यात्रियों को किराए पर 55 फ़ीसदी तक की छूट मिल रही है. उन्होंने पहले भी कहा किया अगर किसी रूट के ट्रेन टिकट की लागत ₹100 आ रही है तो रेलवे की ओर से सिर्फ 45 रुपए चार्ज किया जा रहे हैं. यानी कि यात्री को ₹100 के टिकट पर ₹55 की डिस्काउंट दी जा रही है.

हजारों करोड रुपए का हो रहा है बचत

वरिष्ठ नागरिकों को मिलने वाले डिस्काउंट बंद होने के बाद रेलवे को काफी बचत हो रही है. पिछले साल रेलवे ने एक आरटीआई के जवाब में इस बात की जानकारी दी थी. रेलवे ने कहा कि 30 मार्च 2020 से 31 मार्च 2022 के दौरान उसे वरिष्ठ नागरिकों से 3464 करोड रुपए की कमाई हुई.

Share on