राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर अमिताभ बच्चन ने खरीदा प्लॉट, कीमत जानकर उड़ जाएगा होश

Amitabh Bachchan Ayodhya Ghar: अमिताभ बच्चन बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता है और उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्मों में काम किया है. बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन भगवान राम की नगरी अयोध्या में शानदार घर बनवाना चाहते हैं. इसके लिए अमिताभ बच्चन ने अभिनंदन लोढ़ा से 7 स्टार टाउनशिप द सरयू में प्लॉट खरीदा है.अभिनंदन मुंबई बेस्ट डेवलपर ‘द हाउस’ के अध्यक्ष है. यह जगह कितनी बड़ी है और कितनी कीमत की है इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है. सोर्सेज की माने तो अमिताभ बच्चन यहां 10000 स्क्वायर फीट का घर बनवाना चाहते हैं जिसकी कीमत 14.5 करोड़ होगी.

परंपरा की नगरी है अयोध्या(Amitabh Bachchan Ayodhya Ghar)

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम के मंदिर का प्रधानमंत्री मोदी प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इसी दिन सरयु एनक्लेव को लांच किया जाएगा. कहां जा रहा है कि 51 एकड़ में यह फैली है और इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्टमेंट पर अमिताभ बच्चन ने हिंदुस्तान टाइम से कहा कि मैं द हाउस ऑफ अभीनींद लोढ़ा(HoABL) के साथ अयोध्या के द सरयू में घर बनाने के लिए उत्साहित हूं.

इस शहर के लिए मेरे दिल में खास जगह है. अयोध्या में अध्यात्म और संस्कृति ने एक इमोशनल रिश्ता बनाया है जो की भौगोलिक सीमाओं से परे हैं. वहीं अमिताभ बच्चन ने कहा कि अयोध्या में परंपरा और मॉडर्निटी एक साथ बस्ती है. मैं ग्लोबल स्पिरिचुअल कैपेसिटी में अपना घर बनाने के लिए बहुत बेकरार हूं.

इलाहाबाद से है 4 घंटे का रास्ता

अमिताभ बच्चन पहले लखनऊ के पास काकोरी में जमीन खरीद चुके हैं. इलाहाबाद उनका जन्म स्थान है और नेशनल हाईवे 330 से इसकी अयोध्या तक की दूरी 4 घंटे तक है. HoABL के अध्यक्ष अभिनंदन लोढ़ा ने इसे कंपनी के साथ मिल का पत्थर बताया है. उन्होंने कहा- “द सरयू में अमिताभ बच्चन का ‘पहले नागरिक’ के तौर पर स्वागत करके काफी खुश हूँ। यह जगह राम मंदिर से 15 मिनट की दूरी पर है। वहीं अयोध्या एयरपोर्ट से इसकी दूरी 30 मिनट की है। 

whatsapp channel

google news

 

Also Read: अयोध्या में इस जगह पर भगवान राम ने ली थी जलसमाधि, यहां है मुक्ति का मार्ग

अयोध्या के विकास पर है अमिताभ बच्चन को भरोसा

अभिनंदन ने कहा कि हमारे प्रोजेक्ट में उनका इन्वेस्टमेंट यह साबित करता है कि इस शहर की इकोनामिक पोटेंशियल में उनका अटूट विश्वास है. इसके साथ ही वह आध्यात्मिक धरोहर में गहरी आस्था रखते हैं. अमिताभ बच्चन ने एंक्लेव के प्लॉटेड डेवलपमेंट में इन्वेस्टमेंट किया है जिनमें एक फाइव स्टार होटल भी होगा.

Share on