धड़ाधड़ बिक रहे एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर, कमाई के मामले में TVS को छोड़ा पीछे; जाने खासियत

Ather Electric Scooter: एथर एनर्जी ने जून 2023 में बिक्री के आंकड़ों के मामले में सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर को पीछे छोड़ दिया है। आंकड़ों के आधार पर बात करें तो कंपनी ने बीते महीने इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में 101% की साल दर से वृद्धि करते हुए 6,479 इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। हालांकि मई महीने की तुलना में कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल में भारी गिरावट हुई है, लेकिन फिर भी यह दूसरी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर की सेल से काफी ज्यादा है। बता दे मई महीने में कंपनी के 15,256 इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री हुई थी। इस हिसाब से कंपनी की बिक्री में 57.3% की गिरावट हुई, लेकिन इसके बावजूद कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल के मामले में टॉप पर बनी हुई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एथर की ओर से जारी किए गए एक बयान में कहा गया है कि कंपनी ने जून 2023 में ग्राहकों को 6,479 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिलीवर किए हैं। कंपनी की ओर से इस बयान में यह भी कहा गया है कि जून के महीने में स्कूटर की बिक्री में भारी गिरावट आई है। हालांकि कंपनी यह उम्मीद जता रही है कि आने वाले 2 से 3 महीनों में एक बार फिर बिक्री के मामले में इलेक्ट्रिक स्कूटर टॉप पर पहुंच जाएंगे।

क्यों कम हुई जून में एथर की सेल?

जून महीने में एथर की सेल में 57.33% की गिरावट आई है। दरअसल सरकारी सब्सिडी में कटौती का असर इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने वाली कंपनी की सेल पर भारी तादाद में देखने को मिला है। बता दे केंद्र सरकार ने 1 जून 2023 को दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन पर मिलने वाली सब्सिडी को कम कर दिया था। यही वजह है कि मई महीने में ग्राहकों ने बेहद कम इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदे और एक बार फिर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री के मामले में कई कंपनियां अचानक से धड़ाम से गिर गई।

सब्सिडी में कटौती के बाद गिरी इलेक्ट्रिक स्कूटर डिमांड

बता दे सिर्फ एथर ही नहीं बल्कि ओला, हीरो इलेक्ट्रिक, टीवीएस,, ओकीनावा एंपियर जैसी कई दूसरी कंपनियों की सेल में भी जून महीने में काफी गिरावट दर्ज की गई है, क्योंकि सीधे तौर पर जून में अचानक से सभी के खेल नीचे गिर गई है। वही बात ओला की करें तो कंपनी ने और
जहां मई महीने में 28,717 स्कूटर की बिक्री की, तो वहीं जून में यही बिक्री का आंकड़ा 14,000 स्कूटर पर पहुंच गया। टीवीएस का आंकड़ा भी भारी स्तर पर नीचे गिरा। टीवीएस आइक्यूब कि मई महीने में 30,396 यूनिट बिकी थी, जबकि जून में सिर्फ 523 यूनिट की ही सेल हुई।

whatsapp channel

google news

 

बात करे एथर के इलेक्ट्रिक स्कूटर की की, तो बता दे कि कंपनी ने अपने इस धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर को सब्सिडी कटौती के बाद भी 30000 महंगी कर दिया है। इसके साथ उसकी नई कीमत 1.50 लख रुपए के आंकड़े पर पहुंच गई है।

Share on