रियल लाइफ मे अनु मलिक के भतीजे हैं अरमान मालिक, इस एक गाने ने बदल दी अरमान की जिंदगी

बॉलीवुड के बेहतरीन गायकों में से एक गायक अरमान मालिक आज किसी पहचान के मोहताज नही हैं। अरमान ने अपने आवाज से करोड़ों लोगों का दिल जीता हैं। महज 8 साल की उम्र में गाना गाने वाले अरमान का जन्म साल 1995 में 22 जुलाई को मुम्बई में हुआ था और वह हिंदी सिनेमा के मशहूर संगीतकार सरदार मालिक के पोते, अनु मलिक के भतीजे और दब्बू मालिक के बेटे हैं। वैसे आपको बतादें कि इस साल अरमान अपना 26वां जन्मदिन मनाया रहे हैं तो चलिए इस खास मौके पर आज हम आपको अरमान के जीवन से जुड़ी कुछ खास बताते हैं।

‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ का रह चुके हैं हिस्सा :-

Armaan Malik family

बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि 9 साल की उम्र में अरमान मलिक ने ‘सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स’ में भाग लिया था। इतना ही नही इस शो में वह टॉप 7 की रेस तक भी पहुंचे थे। मगर फिर बाद में उनका एलिमिनेशन हो गया और वह शो से बाहर हो गए। वैसे अरमान आज बॉलीवुड में एक जाने माने गायक के तौर पर सबके सामने है। बात करें उनकी पढ़ाई की तो अरमान ने अपनी स्कूलिंग जमनाबाई नर्सी स्कूल से पूरी की है और फिर संगीत की पढ़ाई उन्होंने बर्कली कॉलेज ऑफ म्यूजिक बोस्टन से की।

विशाल-शेखर ने दिया था पहला मौका :-

Armaan Malik family

कहते हैं कि अरमान जब छोटे थे तो उनके माता-पिता को उनकी रोने की आवाज से ये पता चला गया था कि अरमान एक बेहतरीन सिंगर बनेंगे। यही नही बचपन में जब एक बार अरमान अपने स्कूल में बैठकर एग्जाम दे रहे थे तभी अचानक एक टीचर भागती हुई आईं और उन्होंने अरमान को बताया कि उनकी मम्मी बाहर उनका इंतजार कर रही हैं। लेकिन जब अरमान बाहर गए तो उन्हें पता चला कि विशाल-शेखर की जोड़ी उनसे एक गाना रिकॉर्ड करवाना चाहती है।

सलमान खान की फ़िल्म में मिला था बतौर एडल्ट स्टार गाने का मौका :-

Armaan Malik family

विशाल शेखर ने अरमान से वो गाना अमिताभ बच्चन की फ़िल्म ‘भूतनाथ’ के लिए रिकॉर्ड कराया था जिसके बाद बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अरमान मलिक की वो पहली सांग थी। फिर बड़े होने पर अरमान को उनका पहला गाना सलमान खान की फ़िल्म में मिला और उस गाने का नाम था ‘तुमको तो आना ही था’। 

whatsapp channel

google news

 

100 से 200 एड्स में दे चुके हैं अपनी आवाज :-

Armaan Malik family

आपको बतादें कि अरमान मलिक ने अपने छोटे से करियर में कई फिल्मों के लिए गाने गाए हैं। यही नही तकरीबन 100 से 200 कमर्शियल एड्स में अरमान अपनी आवाज भी दे चुके हैं। इसके अलावा अरमान लंदन के Wembley थिएटर में लाइव परफॉर्म करने वाले सबसे कम उम्र के बॉलीवुड प्लेबैक सिंगर भी हैं।

इस गाने से मिली थी खूब लोकप्रियता :-

Armaan Malik family

वैसे तो अरमान ने अपने अबतक के करियर में कई गाने गाए मगर उन्हें असली पहचान गाना ‘मैं रहूं या न रहूं’ गाने से मिली थी। अरमान के भाई अमाल मलिक द्वारा कंपोज़ किया गया ये गाना किसी फिल्म का नही था। लेकिन फिर भी इस गाने के साथ अरमान मलिक ने भी खूब लोकप्रियता बटोरी।

Share on