फिल्मों के अलावा शिल्पा शेट्टी का ये है मोटी कमाई का जरिया, राज कुंद्रा के बिज़नेस में है एक्ट्रेस का हिस्सा

जब से पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है तब से लगातार सोशल मीडिया पर लोग बॉलीवुड एक्ट्रेस और राज की पत्नी शिल्पा शेट्टी को ट्रोल कर रहे हैं। लोगों लगातार ये सवाल उठा रहे है कि क्या शिल्पा भी अपने पति राज के साथ इस बिज़नेस में शामिल थी। हालांकि फिलहाल शिल्पा शेट्टी के इस बिज़नेस में शामिल होने के कोई भी सबूत क्राइम ब्रांच के सामने नही आये हैं। वैसे आपको बता दें कि फिल्म्स, एड्स ,अपने पति के बिज़नेस के अलावा शिल्पा के पास उनके खुद के भी कई बिज़नेस हैं जहां से वह मोटी रकम कमाती हैं। तो चलिए आज हम आपको एक्ट्रेस के बिज़नेस के बारे में बताते है।

फिल्मों के अलावा ये हैं शिल्पा शेट्टी के कमाई का जरिया, राज कुंद्रा के बिज़नेस में भी एक्ट्रेस का है बड़ा हिस्सा

फिल्मों और रियलिटी शोज का हिस्सा रहने के अलावा शिल्पा के कई ऐसे बिज़नेस हैं जिनकी वह को-फाउंडर हैं। कुछ सालों पहले खुद की योग डीवीडी लांच करने के अलावा एक्ट्रेस के पास उनका एक यूट्यूब चैनल हैं जिनपर लगभग 2.2 मिलियन फॉलोवर्स हैं। इन चीजों के अलावा शिल्पा के पास उनका खुद का एक फिटनेस ऐप और क्लोदिंग लाइन भी है। खबरों की माने तो एक्ट्रेस के पास कुल 18 मिलियन डॉलर की सम्पत्ति है और अपने बिज़नेस के अलावा वह अपने पति राज कुंद्रा के साथ भी उनके बिजनेस में जुड़ी हुई हैं।

शादी के बाद बिज़नेस पर शुरू किया काम :-

फिल्मों के अलावा ये हैं शिल्पा शेट्टी के कमाई का जरिया, राज कुंद्रा के बिज़नेस में भी एक्ट्रेस का है बड़ा हिस्सा

बात करें शिल्पा शेट्टी के एक्टिंग करियर की तो साल 1993 में उन्होंने फिल्म बाजीगर में सेकंड लीड के रूप में काम कर बॉलीवुड में कदम रखा था और उसके बाद कई सुपरहिट फिल्मों में एक्टिंग कर दर्शकों का दिल जीता। हालांकि सफल एक्टिंग करियर के बावजूद शिल्पा ने साल 2007 आई फिल्म “अपने” में काम कर बॉलीवुड से दूरी बना ली थी। इस फ़िल्म में वह सनी देओल की पत्नी के किरदार में नजर आई थी। अपने में काम करने के बाद शिल्पा ने फिल्मों से ब्रेक लिया और फिर साल 2009 में उन्होंने राज कुंद्रा से शादी कर ली। शादी के बाद शिल्पा ने खुद को एक बिज़नेस वीमेन के रूप में स्थापित करना शुरू कर दिया था।

13 साल बाद करेंगी पर्दे पर वापसी :-

फिल्मों के अलावा ये हैं शिल्पा शेट्टी के कमाई का जरिया, राज कुंद्रा के बिज़नेस में भी एक्ट्रेस का है बड़ा हिस्सा

करीब 13 सालों तक बड़े पर्दे से दूर रहने के बाद शिल्पा शेट्टी एक बार फिर से फ़िल्म हंगामा 2 से फिल्मों में वापसी करने जा रही हैं। इस फ़िल्म में वह एक बार फिर से अक्षय कुमार और अपने पुराने गाने ‘चुरा के दिल मेरा’ को रिक्रिएट कर लोगों का दिल चुराती नजर आएंगी। आपको बतादें की प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में शिल्पा के अलावा मीजान जाफरी, प्राणीता सुभाष, राजपाल यादव और परेश रावल जैसे सितारे हैं और 14 अगस्त को इस फ़िल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। वही अगर खबरों की माने तो इस फ़िल्म के लिए शिल्पा शेट्टी ने मोटी रकम वसूल की है।

whatsapp channel

google news

 

कई रियलिटी शोज का रह चुकी हैं हिस्सा :-

फिल्मों के अलावा ये हैं शिल्पा शेट्टी के कमाई का जरिया, राज कुंद्रा के बिज़नेस में भी एक्ट्रेस का है बड़ा हिस्सा

भले ही शिल्पा ने फिल्मों से दूरी बना ली थी मगर वह अपने फैन्स के साथ हमेशा ही टच में रही हैं। बड़े पर्दे से दूर होने के बाद शिल्पा छोटे पर्दे पर कई रियलिटी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं। इनदिनों वह सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाले शो सुपरडांसर चैप्टर 4 को गीता मां और अनुराग बासु के साथ मिलकर जज कर रही हैं।

फिल्मों के अलावा ये हैं शिल्पा शेट्टी के कमाई का जरिया, राज कुंद्रा के बिज़नेस में भी एक्ट्रेस का है बड़ा हिस्सा

इससे पहले भी उन्होंने इस शो के तीन सीजन को जज किया हैं। यही नही शिल्पा डांस शो ‘नच बलिए’ के सीजन पांच और सीजन छह का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा शिल्पा ने कलर्स चैनल के चर्चित शो बिग बॉस के दूसरे सीजन की मेजबानी की थी और यूएस में होने वाले रियलिटी शो ‘बिग ब्रदर’ में बतौर प्रतियोगी के रूप में भी नजर आ चुकी हैं। आपको बतादें कि सुपर डांसर के एक एपिसोड के लिए शिल्पा लगभग 18-20 लाख रुपये चार्ज करती हैं।

एक एड के लिए लेती हैं मोटी रकम :-

फिल्मों के अलावा ये हैं शिल्पा शेट्टी के कमाई का जरिया, राज कुंद्रा के बिज़नेस में भी एक्ट्रेस का है बड़ा हिस्सा

रियलिटी शोज़ के अलावा शिल्पा शेट्टी कुल 13 ब्रांड्स की ब्रांड एम्बेस्डर हैं जिसमें फिटनेस से लेकर होम डेकोर और कई अंतराष्ट्रीय ब्रांड्स भी शामिल हैं। वही अगर खबरों की माने तो एक्ट्रेस एक ब्रांड को प्रमोट करने के लिए और किसी भी फोटोशूट के लिए लगभग 70 से 90 लाख रुपए तक लेती हैं।

Share on