जीवनभर Amitabh Bachchan को रहेगा इस बात का मलाल! नम आंखों से बताई दिल की बात

Amitabh Bachchan: कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati) लंबे दशक से लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। कौन बनेगा करोड़पति के साथ ही अमिताभ बच्चन ने भी एक दशक तक अपने जीवन की जर्नी को केबीसी (KBC-14) के मंच पर साझा किया है। इस दौरान अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी (Amitabh Bachchan Life Journey) से जुड़े कई दिलचस्प किस्सों का भी जिक्र किया है। वही हाल ही में एक बार फिर केबीसी के मंच पर वह अपनी कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हुए इमोशनल नजर आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि एक बात का मलाल उन्हें जिंदगी भर रहेगा।

केबीसी के मंच पर इमोशनल हुए अमिताभ बच्चन

अमिताभ बच्चन ने इस दौरान केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि उन्हें लगता है कि वह अपने काम की वजह से अपने परिवार के साथ बेहद कम टाइम बिता पाए हैं। अमिताभ बच्चन ने कहा कि एक दौर था जब वह तीन तीन फिल्मों में एक साथ काम कर रहे थे। इस दौरान उन्हें तीन शिफ्ट में काम करना पड़ता था, जिसके कारण वह घर नहीं जा पाते थे। इन सब बातों को करते हुए अमिताभ बच्चन कुछ पल के लिए इमोशनल भी हो गए और उनकी आंखें नम हो गई।

बापूजी हरिवंश राय बच्चन की आई अमिताभ को याद

अमिताभ बच्चन ने कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर अपने बापू जी हरिवंश राय बच्चन को भी याद किया। उन्होंने कहा कि जब वह छोटे थे तो उनके पिता घर देर से आते थे। ऑफिस का काम खत्म करके घर आते और इसके बाद वह अपने कवि सम्मेलन में चले जाते। यहां से उन्हें 50 से 100 रुपए मिलते थे। फिक्स्ड इनकम के अलावा जो एक्स्ट्रा पैसे आते हैं, उसे परिवार के लिए जमा करते थे। कविताओं से मिलाकर उन्हें कुछ 600 रुपए मिल जाते थे।

whatsapp channel

google news

 

अमिताभ बच्चन ने आगे बताया कि कवि सम्मेलन से आते-आते उनके पिता को रात के 2:00 से 3:00 बज जाते थे, लेकिन वह तब तक जागा करते थे क्योंकि पिताजी के लिए उन्हें दरवाजा खोलना होता था। तब एक बार उन्होंने अपने पिता से सवाल किया था कि आप इतनी देर तक काम क्यों करते हैं। इतनी मेहनत करने की जरूरत नहीं है। तब उनके पिता ने उन्हें जवाब में कहा था- बेटा पैसे बहुत मुश्किल से कमाए जाते हैं।

जब पिता ने पूछा वहीं सवाल, तो क्या था बिग बी का जवाब

अमिताभ बच्चन केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए काफी इमोशनल नजर आए। इस दौरान उन्होंने कहा कि जब मैं बतौर एक्टर काम करने लगा तो उनके पिताजी ने उनके लिए जागना और उनके लिए दरवाजा खोलना शुरू कर दिया था। तब वह यही सवाल करते थे। तब उन्होंने अपने पिता से जवाब में कहा था- पैसे कमाना अब मेरे लिए बड़ी चीज है, इसलिए मैं देर तक काम करता हूं… नहीं तो इतना पैसा नहीं होगा।

Share on