Jhalak Dikhla Ja 10 winner: गुंजन-तेजस बने ‘झलक दिखला जा 10’ के विनर, जानिए क्या करते हैं माता-पिता

Jhalak Dikhla Ja 10 Winner Gunjan Sinha: झलक दिखलाजा 10  ने 5 साल के लंबे ब्रेक के बाद वापसी की थी। इस सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो झलक दिखलाजा 10 को फाइनली अपना विनर (Jhalak Dikhla Ja 10 Winner) मिल गया है। शो का फिनाले  के विनर को लेकर पर घोषणा भी कर दी गई है जिसके मुताबिक झलक दिखला जा 10 के ग्रैंड फिनाले के सीजन की ट्रॉफी रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik), फैजल शेख (Faisal Shaikh) या ग्श्मीर को नहीं, बल्कि 8 साल की गुंजन सिन्हा (Gunjan Sinha) को मिलने वाली है।

झलक दिखलाजा 10 का विनर (Jhalak Dikhla Ja 10 Winner Name)

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो झलक दिखलाजा 10 की ट्रॉफी के लिए ग्रैंड फिनाले में रुबीना दिलैक, फैजल शेख के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही थी, लेकिन अब इन दोनों के नाम से परे एक नया ही कंटेस्टेंट चर्चाओं का विषय बना हुआ है। इतना ही नहीं इसके नाम के साथ यह भी दावा किया जा रहा है कि यही जलक दिखलाजा 10 की टॉफी उड़ा कर ले जाएगा। यह नाम है गुंजन सिन्हा का है, जिन्हे इस सीजन का विनर भी बताया जा रहा था। यह बात सच हुई और  गुंजन सिन्हा झलक दिखलाजा 10 की विनर हुई।

 गुंजन-तेजस

कौन है गुंजन सिन्हा (Who is Gunjan Sinha)

झलक दिखलाजा 10 की ट्रॉफी जीतने वाली गुंजन सिन्हा 8 साल की है। साल 2014 में गुवाहाटी, आसाम में उनका जन्म हुआ था। कम उम्र में ही उन्होंने कामयाबी का वह मुकाम हासिल किया, जहां पहुंचने में लोगों को दशक लग जाते हैं। झलक दिखला जा की ट्रॉफी उड़ाने वाली गुंजन इससे पहले भी डांस दीवाने के सीजन 3 में नजर आ चुकी है। इस दौरान शो में उन्होंने अपनी कई दमदार परफॉर्मेंस से न सिर्फ जज के होश उड़ाए बल्कि लाखों करोड़ों लोगों को अपना मुरीद भी बना दिया। गुंजन ने अपने डांस से तो लोगों का दिल जीता ही है, बता दे गुंजन डांस दीवाने 3 कि रनरअप रह चुकी है।

whatsapp channel

google news

 

गुंजन बिग बॉस 14 में भी नजर आ चुकी है। दरअसल इस दौरान बिग बॉस 14 के घर में गुंजन ने बतौर गेस्ट एंट्री की थी। बिग बॉस के बाद उन्होंने खतरा-खतरा शो में भी अपनी क्यूटनेस से सबका एंटरटेनमेंट किया था। बता दें कि गुंजन अपने डांस के साथ-साथ अपनी पढ़ाई को मैनेज करना भी बहुत अच्छे से जानती है। गुंजन के पिता एक पुलिस ऑफिसर है और उनकी मां एक हाउसवाइफ है। पेरेंट्स के सपोर्ट के साथ ही गुंजन अपने करियर और अपनी एजुकेशन दोनों पर अच्छे से फोकस करती है।

 गुंजन-तेजस

कौन है गुंजन के पार्टनर तेजस वर्मा

झलक दिखला जा की सबसे छोटी कंटेस्टेंट गुंजन सिन्हा अपनी जर्नी में 12 साल के तेजस के साथ नजर आ रही हैं। तेजस झलक दिखलाजा की पूरी जर्नी में उनके पाटनर है। गुंजन को अपने डांस स्टेप पर नचाने वाले तेजस भी किसी पॉपुलर स्टार से कम नहीं है। तेजस 12 साल के हैं और इतनी इसी उम्र में वे डांस टीचर भी बन चुके हैं। तेजस 12 साल की उम्र में आज अपने डांस स्टेप से लोगों को हैरान करने और उन्हें अपने दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर देते हैं।

तेजस एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता ट्रांसपोर्ट कंपनी में जॉब करते हैं और इसी से उनका घर चलता है। तेजस के माता-पिता ने अपनी गरीबी को दरकिनार कर बेटे को सपने देखना और उसे पूरा करना सिखाया है। यही वजह है कि तेजस आज इस मुकाम पर पहुंच पाए हैं।

तेजस 4 साल की उम्र में ही डांस प्रैक्टिस करने लगे थे। अपनी जर्नी को लेकर खुद तेजस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि मैं डांस सीख पाउं इसके लिए मेरे पापा ने एक टीवी दिया था। छोटी टीवी में ठीक से नहीं दिखता था फिर मेरे पापा ने मुझे डांस सिखाया। मेरे पापा भी डांसर है। इसलिए मैं उनके साथ घर पर डांस सीखता हूं। मेरे स्टेप्स देखकर मेरे पिता को लगने लगा था कि मैं अच्छा डांस कर सकता हूंं इसलिए उन्होंने मुझे क्लासेज में भेजा। इसके बाद मैंने वर्कशॉप में जाकर इसकी ट्रेनिंग भी ली।

Share on