धोनी, प्रभास और बॉलीवुड एक्टर्स का बाल काटने के लिए कितना पैसा लेते हैं स्टाइलिस्ट? हेयर कटिंग की फीस जानकर उड़ जाएगा होश

Alim Hakim : लड़का हो या लड़की सभी लोग अपना अच्छा हेयर स्टाइल रखना चाहते हैं. आज के समय में काफी सारे लोग स्टैंडर्ड हेयर स्टाइल रखते हैं ताकि वह अच्छा दिख सके. लोग समय-समय पर अपना लुक बदलते रहते हैं और इसके लिए लोग कई तरह के प्रयास भी करते हैं.

हेयर स्टाइलिंग की कीमत(Alim Hakim )

लोग एक से बढ़कर एक हेयर ड्रेसर्स के पास जाते हैं और अपनी पसंद के अनुसार हेयर स्टाइलिंग करते हैं. हेयर स्टाइलिंग की कीमत शहर सालों और हेयर स्टाइलिस्ट के मुताबिक हर जगह अलग-अलग होती है.

कई लोगों के मन में अक्सर सवाल उठता है कि सेलिब्रिटीज और क्रिकेटर्स जो लाखों रुपए का कपड़ा पहनते हैं वह हेयर कट के लिए कितना पैसा देते हैं. आज हम आपको सेलिब्रिटी और क्रिकेटर्स के हेयरकट के बारे में बताएंगे.

सेलिब्रिटी हो या क्रिकेटर अधिकतर जिन सेलिब्रिटी हेयर स्टाइलिश से स्टाइलिंग करते हैं उनका नाम आलीम हकीम है. अलीम नॉर्थ और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के 98% सिलेबस का हेयर स्टाइलिंग करते हैं.

whatsapp channel

google news

 

उन्होंने रितिक रोशन की फिल्म वार में उनका हेयर स्टाइल किया था और वही कबीर सिंह में उन्होंने शाहिद कपूर का हेयर स्टाइल किया था, बाहुबली में प्रभास का और एनिमल में रणबीर कपूर और बॉबी देओल का उन्होंने हेयर स्टाइल किया था. अजय देवगन विराट कोहली श्रेयस अय्यर धोनी महेश बाबू रणबीर कपूर रोहित शर्मा आनंद पिरामल अर्जुन कपूर समिति सिलेबस आलिम के क्लाइंट है.

आपको बता दे 28 मार्च 1984 को आलम के पिताजी हकीम कैरनवी की डेथ हुई थी. उसे समय अलीम मात्र 9 साल के थे और 1960 से 80 के दशक के उनके पिताजी बेस्ट हेयर ड्रेसर थे. हेयर स्टाइलिंग को उन्होंने बेस्ट मुकाम तक पहुंचाया .

हेयर ड्रेसिंग फैमिली में जन्म लेने वाले आलिम ने 9 साल के उम्र में काम करना शुरू कर दिया था और 16 साल की उम्र तक उन्होंने काफी नाम कमा लिया. आलिम के पिता ने अमिताभ बच्चन की फेमस हेयर स्टाइल बनाई थी और दिलीप कुमार से लेकर सुनील दत्त अनिल कपूर से लेकर कई लोगों के बाल वही बनाते थे.

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

आलिम ने जब मीठी बाई कॉलेज में एडमिशन लिया था तो वह हैरान हो गए थे कि वह अपना कैरियर कहां लेकर जाएं. फिर उन्होंने 16 साल की उम्र में फैसला लिया कि वह अपने पिताजी के हकीम ब्रांड को आगे बढ़ाएंगे. उन्होंने अपने घर के बालकनी में साधारण पंख बेसिन और कटिंग कुर्सी से शुरुआत की थी लेकिन आज वह अपने मेहनत के बदौलत काफी आगे पहुंच चुके हैं. वह एक हेयरकट का काम से कम ₹100000 चार्ज करते हैं.

Share on