IAS बनना चाहती थी Yami Gautam, जाने कैसे चढ़ गया एक्टिंग का बुखार और बन गई बॉलीवुड की टॉप स्टार

Yami Gautam Life, Film And Journey: यामी गौतम (Yami Gautam) आज बॉलीवुड इंडस्ट्री में किसी पहचान की मोहताज नहीं है। यामी ने जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में जब कदम रखा था, तब ना ही कोई उन्हें जानता था और ना ही इंडस्ट्री में उनकी कोई खास पहचान थी, लेकिन आज बॉलीवुड इंडस्ट्री से लेकर टीवी कमर्शियल की दुनिया में भी यामी गौतम एक अलग पहचान रखती है। कॉस्मेटिक ब्रांड के विज्ञापन ने ही उन्हें हर घर में अपनी पहचान दिलाई है। हालांकि बता दें कि 34 साल की यामी गौतम (Yami Gautam Age) एक एक्ट्रेस नहीं, बल्कि एक आईएएस ऑफिसर बनना चाहती थी लेकिन उनकी किस्मत उन्हें इंडस्ट्री में ले आई।

कौन है यामी गौतम? (Who is Yami Gautam)

यामी गौतम का जन्म हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवंबर 1988 को हुआ था। यहीं पर उनकी परवरिश हुई और यहीं से उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई की। यामी ने स्कूलिंग के बाद लॉ में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। पढ़ाई में अच्छे होने के कारण यामी गौतम का सपना एक आईएएस ऑफिसर बनने का था, लेकिन परिवार में फिल्मी माहौल होने के चलते बाद में उनका यह सपना बदल गया। बता दें यामी गौतम के पिता फिल्म निर्देशक है।

बेदह कम उम्र में कर लिया था डेब्यू (Yami Gautam Debut)

20 साल की उम्र में ही यामी गौतम ने इंडस्ट्री में डेब्यू करने का मन बना लिया था। इसके लिए वह मुंबई भी आ गई थी। यामी ने टीवी शो चांद के पार चलो से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। पहले ही शो से उन्हें न सिर्फ हर घर में पहचान मिली, बल्कि लोगों ने उनके अभिनय की तारीफ भी की। इसके बाद यामी गौतम टीवी शो यह प्यार ना होगा कम में भी नजर आई। मीठी छुरी नंबर वन, किचन चैंपियन जैसे रियलिटी शो का भी यामी गौतम हिस्सा रह चुकी है।

2009 में किया फिल्मी डेब्यू

यामी ने साल 2009 में कन्नड़ फिल्म के जरिए इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इसके बाद साल 2012 में सुजीत सरकार की फिल्म विकी डोनर में बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई। यामी गौतम को इंडस्ट्री में अपनी पहचान इसी फिल्म से मिल गई। इस फिल्म से शुरू हुआ यामी गौतम के करियर का सफर बॉलीवुड इंडस्ट्री में हमेशा बुलंदियों पर रहा।

whatsapp channel

google news

 

इन फिल्मों में यामी गौतम ने किया काम

बात यामी गौतम के वर्कफर्ंट की करें तो बता दें कि विकी डोनर की सफलता के बाद उन्हें टोटल सियापा, एक्शन जैकसन, बदलापुर, जुनूनियत, काबिल, सरकार 3, बत्ती गुल मीटर चालू, उरी जैसी कई बड़े बजट की फिल्मों में अपने अभिनय को दिखाने का मौका मिला है। हाल फिलहाल यामी गौतम अपने कई नए अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं।मालूम हो कि यामी गौतम ने बीते साल 4 जून 2021 को फिल्म निर्देशक आदित्य धर से शादी कर ली थी। फिलहाल वह अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं और कुछ चुनिंदा प्रोजेक्ट को लेकर बिजी हैं।

Share on