बिहार: भरभराकर गिर गया भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा 1700 करोड़ रुपये की लागत वाला पुल, देखें Video

Bhagalpur Ganga Bridge Video: बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन अरबों का पुल अचानक भरभराकर गिर गया. खगड़िया को भागलपुर से जोड़ने वाली अगवानी- सुल्तानपुर गंगा ब्रिज के गिरने से नीतीश सरकार पर कई सारे आरोप लगने लगें हैं। इस पुल के 4 पिलर गंगा में समा गए हैं। पुल गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।आपको बता दें कि इस पुल  को 17 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया जा रहा है। इसके निर्माण में शुरू से ही सवाल उठ रहे थे

पूरी जानकारी के मुताबिक यह पुल भागलपुर में गंगा नदी पर बनने वाला सबसे बड़ा पुल है। अगवानी-सुल्तानगंज पुलगिरने का  कई लोगों ने वीडियो बनाया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।1700 सौ करोड़ की धनराशि लगाने के बाद भी इस तरह से पुल गिर जाने के बाद सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं। वैसे बता दे कि यह मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है । ऐसा बताया जा रहा है कि अगुवानी की तरफ से पुल के पाया नंबर 10,11, 12 के ऊपर का पूरा स्ट्रक्चर आज अचानक गिर गया, जो कि लगभग 200 मीटर का होगा । ऐसे अभी तक इसके गिरने के कारण  स्पष्ट नहीं हो पाया है। बता दें कि इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला कंपनी द्वारा किया जा रहा है।

पिछले साल भी गिरे थे कुछ भाग

गौरतलब है कि पिछले साल 27 अप्रैल को भी निर्माणाधीन स्ट्रक्चर नीचे गिर गया था । तेज आंधी और बारिश के कारण जमीन पर कुछ भाग गिर गया था।  इस पर जदयू के विधायक दिलीप मंडल ने कहा कि यह दुर्घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है। हम लोग उम्मीद लगा रहे थे कि इस साल नवंबर दिसंबर में इस पुल का उद्घाटन हो जाएगा लेकिन इस हादसे के बाद ऐसा नहीं लग रहा है। यह एक जांच का विषय है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।उन्होंने कहा कि जब तक इसकी कोई इंक्वायरी नहीं हो जाती कुछ भी कहना मुश्किल है।

Share on