तलाक के बाद सानिया मिर्जा को कितना मिलेगा गुजारा भत्ता? जानिए विश्व के पांचवें सबसे महंगे तलाक

Worlds most expensive divorce: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक और भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का तलाक हो चुका है. तलाक के बाद सानिया मिर्जा को मिलने वाली एलीमनी राशि का चर्चा शुरू हो गया है. शोएब मलिक की गिनती पाकिस्तान के सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शोएब मलिक का टोटल नेट वर्थ 28 मिलियन डॉलर यानी की 232 करोड रुपए है. शोएब मलिक ने पहली पत्नी को 15 करोड़ रुपये का गुजारा भत्ता दिया था। ऐसे मे यह सवाल आता है कि सानिया को वह कितनी एलिमनी देते हैं। आज हम आपको दुनिया के पांचवें सबसे महंगे तालाब के बारे में बताएंगे.

Worlds most expensive divorce:

बिल गेट्स और मलिंडा गेट्स

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स और उनकी पत्नी मेलिंडा गेट्स ने 27 साल साथ रहने के बाद 2021 में तलाक ले लिया था. कपल के पास कई शहरों में प्रॉपर्टीज थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मलिंडा गेट्स को 73 अरब डॉलर एलीमनी राशि मिली थी. यह दुनिया का सबसे महंगा तलाक था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मेलिंडा गेट्स को कई कंपनियों में कम से कम $6.3 अरब के स्टॉक मिले थे. बिल गेट्स आज दुनिया के चौथे सबसे बड़े रईस है.

जैफ बेजोस मैकेंजी स्कॉर्ट

whatsapp channel

google news

 

ई-कॉमर्स साइट अमेजॉन के फाउंडर जैफ बेजॉस और उनकी पत्नी मैकेंजी स्टॉक का 2019 में तलाक हुआ था. इस तलाक की खबरें सुर्खियों में बनी थी और बेजोस ने अपनी पत्नी को 38 अरब डॉलर रुपए दिए थे यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा तलाक था. भेजो उसे दुनिया के इस समय में सबसे बड़े अमीर है.

अलेक्स जोशलिन वेल्डेस्टिन

फ्रेंच अमेरिकन बिजनेसमैन और आर्ट डीलर एलेके विलडस्टिन ने 1999 में शादी किया था। शादी के 21 साल के बाद उन्होंने अपने पत्नी को तलाक दे दिया और उसके बाद उन्होंने अपनी पत्नी को 3.8 अरब डॉलर गुजारा भत्ता दिया। यह दुनिया का तीसरा सबसे महंगा तलाक है।

रिपोर्ट मुर्दोक मारिया तोर्व

मीडिया मुगल रुपर्ट मुर्दोक और जर्नलिस्ट मारिया ने 31 साल की शादी के बाद 1998 में अलग होने की घोषणा की थी. कहा जाता है कि तलाक के बाद उन्हें 1.7 अरब डालर मिले थे.

Also Read: सानिया मिर्जा की बहन अनम का भी हो चुका है तलाक, इस मशहूर भारतीय क्रिकेटर के बेटे से रचाई है दूसरी शादी

स्टिव एलियन विन

अमेरिका के लास वेगास के कसीनो किंग स्टीव और एलियन विन ने दो बार एक दूसरे से शादी किया. उनकी पहली शादी 1963 से 1986 तक चली जबकि दूसरी बार उन्होंने शादी किया 1991 में और 2010 तक उनकी शादी चली। दोनों के अलग होने के बाद एलियन वन को एक अरब डॉलर का गुजारा भत्ता मिला और यह दुनिया का पांचवे सबसे महंगा तलाक है.

Share on