मुकेश कुमार के बाद बिहार के एक और क्रिकेटर की हुई भारतीय टीम मे एंट्री, रोहित शर्मा को कर चुका है आउट

India vs England Test Series: बिहार के सिवान को मेधा और प्रतिभाओं की धरती कहा जाता है. यहां के खिलाड़ी अब भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने लगे हैं चाहे वह कबड्डी हो, फुटबॉल हो, बैडमिंटन हो या फिर क्रिकेट. भारतीय क्रिकेट टीम में इंग्लैंड और भारत के बीच चल रहे टेस्ट क्रिकेट मैच में सिवान के खिलाड़ी का नेट बॉलर के तौर पर चयन हुआ है.

रघुनाथपुर के लाल का हुआ चयन(Bihar News)

सिवान के रघुनाथपुर गांव के रहने वाले अजय पटेल के भतीजे प्रियांशु पटेल का चयन नेट बॉलर के रूप में हुआ है. प्रियांशु जिले के पहले युवा क्रिकेटर है जो भारतीय क्रिकेट टीम में नेट बॉलर के रूप में जुड़े हैं. हैदराबाद में चल रहे टेस्ट मैच को लेकर भारतीय टीम में शामिल खिलाड़ियों को नेट में अपनी बोलिंग का प्रेक्टिस करा रहे हैं.

रोहित शर्मा को कर चुके हैं आउट(India vs England Test Series)

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कप्तान रोहित शर्मा को हैदराबाद में नेट पर प्रियांशु पटेल प्रैक्टिस कराते थे. इस दौरान प्रियांशु ने रोहित शर्मा को दो बार आउट भी किया. इसके अलावा उन्होंने श्रेयस अय्यर सहित कई क्रिकेटरों को अपने धारदार बोलिंग से प्रभावित किया है.

बाएं हाथ के स्पिनर है प्रियांशु पटेल

सिवान के युवा क्रिकेटर खिलाड़ी प्रियांशु पटेल बाएं हाथ के स्पिनर है. उन्होंने अंदर-19 बिहार ट्रॉफी में 6 मैचों में 33 विकेट हासिल किया है जिसके बाद क्रिकेट जगत में उनकी खूब तारीफ हुई थी और यह सुर्खियों में छा गए थे. बीसीसीआई की नजर इन पर गई और इन्हें बतौर नेट बॉलर के रूप में शामिल किया गया है.

whatsapp channel

google news

 

प्रियांशु पटेल मूल रूप से सिवान के रघुनाथपुर के रहने वाले हैं हालांकि उनके पिता रोजगार की तलाश में बंगाल चले गए. प्रियांशु का परिवार बंगाल में रहता है और पिता यहां गार्ड के रूप में काम करते हैं.

Also Read: Bihar News: स्नातक उत्तीर्ण छात्राओं के खाते मे जल्द आएगे 50-50 हजार रुपए, भेजने की प्रक्रिया शुरूप्रियांशु ने कहा कि उनका उद्देश्य यही है कि वह भारतीय टीम का हिस्सा बन सके. भारतीय टीम का हिस्सा बनकर वह क्रिकेट खेले. प्रियांशु ने बताया कि अक्षर पटेल ने उनके गेंद के घूमने की वह कुलदीप यादव ने गेंद को अधिक स्पिन करने की सलाह दिया है.

Share on