इन 5 कप्तानों की वर्ल्ड कप में दुनिया के बोलती थी तूती, अपने माही भैया भी टॉप 5 लिस्ट में शामिल

Best Captain In World Cup : वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने वाला है। इस बार भारत वर्ल्ड कप का आयोजन कर रहा है। वर्ल्ड कप के सारे मैच 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच भारत के 10 स्टेडियम में खेले जाएंगे। ऐसे में क्या आप यह जानते हैं कि वर्ल्ड कप के इतिहास में कौन से ऐसे 5 कप्तान है, जिनका नाम आज भी वर्ल्ड कप की हिस्ट्री में सबसे धमाकेदार कैप्टन के तौर पर गिना जाता है। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग से लेकर हमारे कैप्टन कूल एम एस धोनी तक का नाम शामिल है। आइए हम आपको वर्ल्ड कप के इतिहास के दुनिया के 5 बेस्ट क्रिकेट कप्तानों के बारे में बताते हैं, जिन्हें आज भी वर्ल्ड कप के हिस्ट्री में टॉप फाइव कप्तान कहा जाता है।

Best Captain In World Cup Histoy: –

रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम इस लिस्ट में टॉप पर है। वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सर्वाधिक मुकाबले में टीम की कप्तानी का रिकॉर्ड बनाने वाले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग ने कंगारू टीम की कमान साल 2003 और 2011 के बीच संभाली थी। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में 29 मुकाबलो की अगवाई की थी, जिनमें से उनकी टीम ने 26 मुकाबले जीते थे, जबकि महेज दो मुकाबले ऐसे थे जिसमें टीम को हार मिली थी और एक टाई हो गया था।

स्टीफन फ्लेमिंग

वर्ल्ड कप के बेस्ट कप्तान की लिस्ट में अपना नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग का है, जिनकी टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में 1999 से 2007 तक के बीच 27 मैचों की अगुवाई की। इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने 16 मैच जीते, जबकि 10 में हार का सामना किया। वही एक मैच का नतीजा नहीं निकला।

मोहम्मद अजहरूद्दीन

इस लिस्ट में तीसरा नंबर पर भारत के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का नाम शामिल है। वर्ल्ड कप में अजहरुद्दीन ने भारत की 1992 से 1999 की कमान संभाली। इस दौरान टीम ने कुल 23 मैच खेले, जिनमें से टीम इंडिया 10 मुकाबला जीती, जबकि 12 मुकाबले में टीम को हर का सामना करना पड़ा। वहीं एक मैच टाई हो गया।

whatsapp channel

google news

 

इमरान खान

वर्ल्ड कप के इतिहास के बेस्ट कैप्टन की लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इमरान खान का नाम भी शामिल है। उन्होंने साल 1983 से 1992 के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कमान संभाली। इस दौरान पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में कुल 22 मुकाबले खेले, जिसमें से उनकी टीम ने 14 मैच जीते जबकि 8 मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा।

महेंद्र सिंह धोनी

वर्ल्ड कप के इतिहास के बेस्ट कप्तान की लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम पांचवें नंबर पर आता है। कैप्टन कूल को सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर से प्यार मिला है। यही वजह है कि उन्हें माही, भैया, धोनी भैय्या, धोनी द हीरो, कैप्टन कूल जैसे अलग-अलग नाम से बुलाया जाता है। महेंद्र सिंह धोनी ने टीम इंडिया की कप्तानी 2011 से 2015 के वर्ल्ड कप मैचों के दौरान संभाली। इस दौरान महेंद्र सिंह धोनी की अगवाई में टीम ने कुल 17 मैच खेलें, जिनमें से टीम को 14 मैचों में जीत और 2 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा, जबकि एक मैच टीई हो गया।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट में एक बल्लेबाज 10 तरह से होता है आउट, क्या आपको पता हैं ये सभी तरीका?

Share on