अपनी शादी में बुलाये ये अंजान मेहमान, खर्च छोड़िये जनाब लाखों में बरसेगा पैसा!

How to earn from wedding : घर में शादी है तो यह मौका आपके पास सिर्फ खर्च का ही नहीं, बल्कि कमाई का भी है। अगर आप यह पढ़कर हैरान हो रहे हैं तो बता दे कि यह बात 100 परसेंट सच है। अब आप यह सोच रहे होंगे कि घर की शादी से कोई कैसे लाखों की कमाई कर सकता है, तो आइए हम आपको इसके बारे में डिटेल में बताते हैं। साथ ही घर की शादी से बंपर कमाई करने के तरीके भी सिखाते हैं।

शादी में खर्च के साथ-साथ कर सकते है बंपर कमाई (How to earn from wedding)

जब भी घर में बात शादी की होती है तो जेहन में सबसे पहली बात उसके खर्च की ही आती है, क्योंकि शादी हर शख्स की जिंदगी का एक बड़ा इवेंट होता है और हर कोई इसे ग्रैंड तरीके से सेलिब्रेट करना चाहता है। इसके लिए उसे अपनी खून पसीने की लाखों से करोड़ तक की कमाई खर्च करने में भी झिझक नहीं होती। ऐसे में अगर हम आपसे कहें कि आप इस खर्च के साथ-साथ अपनी शादी से काम भी सकते हैं तो आपको सुनने में थोड़ा अजीब जरूर लगेगा, लेकिन यह सच है।

हालांकि बता दें कि अगर आप अपने घर की या अपनी शादी से पैसों की बंपर कमाई करना चाहते हैं, तो आपको अपनी शादी में कुछ अजनबियों को बुलाना होगा। बता दे इनसे आप इससे पहले शायद कभी नहीं मिले होंगे। यह आपको थोड़ा अटपटा जरूर लग सकता है, लेकिन यह मेहमान ही आपकी कमाई का जरिया बनेंगे। दरअसल आप जिन मेहमानों को बुलाएंगे यह लोग विदेशी होंगे। बता दें कि दूसरे देशों में कई ऐसे नागरिक हैं जो भारत की शादियों में शामिल होना पसंद करते हैं। हैरान करने वाली बात यह है कि वह इन शादियों में शामिल होने के लिए भारी भुगतान भी करते हैं।

इस साइड पर शादी का इनवाइट देकर करें बंपर कमाई

अगर आप भी अपनी शादी में विदेशियों को बुलाकर पैसे कमाना (How to earn from wedding) चाहते हैं, तो आज ही अपने घर की शादी को join my wedding की वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर करा कराएं। यहां रजिस्ट्रेशन से जुड़ी सभी जानकारी आपको इस ऑफिशल वेबसाइट https://www.joinmywedding.com पर मिल जाएगी। आप यहां लॉगिन करके विदेशियों को अपनी शादी में इनविटेशन भेज सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

बता दे इस ऑनलाइन पोर्टल के जरिए विभिन्न देशों से भारत की यात्रा करने वाले पर्यटकों को ऐसी शादी ढूंढने में मदद करता है, जिसमें वह भारत की यात्रा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपराओं से विधिवत हो रही शादी को देख सकते हैं। किसी भी शादी में शामिल होने के लिए उन्हें कुछ पैसों का भुगतान करना होता है और यही आपकी कमाई का जरिया भी होता है। बता दें ये लोग इस साइट पर विदेशी मेहमान के तौर पर पहले से ही भारत की पारंपरिक शादियों में शामिल होने के लिए खुद को रजिस्टर करा कर रखते हैं।

यहां मिल जायेगी शादियों की जानकारी

join my wedding की वेबसाइट पर आने वाले महीनों में होने वाली शादियों की जानकारी भी आपको मिल जाती है। ऐसे में कोई भी विदेशी नागरिक यहां पर जाकर किसी भी शादी में शामिल होने के लिए पेमेंट कर उस शादी का हिस्सा बन सकता है। इसके बाद शादी के हिसाब से पारंपरिक कपड़े खरूदने में भी आसानी होती है।

ये भी पढ़ें- क्रूज से करिये पटना और भागलपुर के घाटों की सैर, शादी-पार्टी के लिए बस इतने में करायें बुकिंग

ऐसे में अगर आप अपनी शादी से कमाई करना चाहते हैं तो आप इस वेबसाइट के जरिए बंपर कमाई कर सकते हैं। हालांकि यह तरीका कुछ लोगों को अजीब लग सकता है, लेकिन बता दे कि यह सिर्फ संस्कृत का आदान-प्रदान है। किसी भी लिहाज से यह गलत नहीं है, क्योंकि विदेशी सैलानियों को भारतीय विवाह और संस्कृति को करीब से देखना बेहद पसंद होता है। ऐसे में अगर आप चाहे तो उनकी इस ख्वाहिश को अपनी शादी में इनविटेशन दे पूरा कर सकते हैं और साथ ही अच्छी खासी कमाई भी कर सकते हैं।

Share on