क्रूज से करिये पटना और भागलपुर के घाटों की सैर, शादी-पार्टी के लिए बस इतने में करायें बुकिंग

Cruise Service For Patna And Bhagalpur Ghat: बिहारवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। पर्यटन निदेशालय के सभागार में बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर और भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के निदेशक एलके रजक ने एक एएमयू पर साइन किया है, जिसे लेकर पर्यटन सचिव अभय कुमार सिंह ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि राज्य में गंगा नदी पर रिवर क्रूज पर्यटन को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके साथ ही पटना और भागलपुर के पर्यटकों के लिए यह नजारा अब और भी आकर्षण भरा होगा।

पटना-भागलपुर घाट पर दौड़ेगें 2 क्रूज (Cruise Service For Patna And Bhagalpur)

उन्होंने इस एएमयू की जानकारी भी साझा की बताया कि इस एएमयू के मुताबिक पटना और भागलपुर में 300-300 पर्यटकों की क्षमता वाले 2 जलयान यानी क्रूज चलाए जाएंगे। पटना में दीघा के जनार्दन घाट से पटना सिटी के कंगन घाट के बीच एक जलयान और दूसरा जलयान भागलपुर के कहलगांव से सुल्तानगंज बटेश्वर स्थान होते हुए विक्रमशिला डॉल्फिन सेंचुरी के बीच चलाया जाएगा।

2 हफ्ते के अंदर पहुंचेगा क्रूज (Cruise Service For Patna And Bhagalpur)

रैंप व जेटी तैयार भारतीय अंतरराष्ट्रीय जलमार्ग प्राधिकरण के निर्देशक एलजी रजक द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक 2 हफ्ते के अंदर पटना और भागलपुर में जलयान पहुंच जाएंगे। इसके बाद इनका संचालन किया जाएगा। बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक नंदकिशोर ने बताया कि इन दोनों क्रूज़ के संचालन के लिए निविदा की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। सभी औपचारिक पर क्रियाओं को जल्द पूरा करने के बाद पर्यटन के दृष्टिकोण से क्रूज़ का संचालन जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा।

क्रूज की पार्किंग के लिए चिन्हित जमीन

साथ ही उन्होंने बताया कि जलयान की पार्किंग के लिए डीएम के द्वारा जमीन भी चिन्हित कर ली गई है। दीघा के जनार्दन घाट क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन और कंगन घाट में नवनिर्मित गंगा ड्राइव ओवरब्रिज पिलर संख्या 195 से 200 के बीच डीएम के द्वारा कुल 45000 वर्ग फीट जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। इसके साथ ही भागलपुर नमामि गंगे घाट सुल्तानगंज के पूर्व दिशा में जमीन चिन्हित की जाएगी, जिसका रकबा 103.3 डिसमिल है। जलयान के संचालन से पहले गंगा के नजदीक घाट का निर्माण, रैंप, सीढ़ी, जेटी आदि के निर्माण का काम पर्यटन विभाग युद्ध स्तर पर कर रहा है।

शादी व पार्टी के लिए भी बुक करा सकते हैं क्रूज

पर्यटन विभाग द्वारा साझा जानकारी के मुताबिक इस क्रूज यानी जलयान को शादी पार्टी, विवाह, मांगलिक कार्यों सहित किसी भी तरह के अन्य समारोह के लिए बुक किया जा सकता है। फिलहाल इसका किराया अभी तय नहीं किया गया है। टेंडर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद किराए को लेकर ऑफिशियल जानकारी साझा की जाएगी। पर्यटन की बुकिंग कराने वाले पर्यटक पटना के सभी घाटों का परिभ्रमण करते हुए कंगन घाट से गोविंद सिंह की जन्म स्थली श्रीहरि साहिब के दर्शन अब क्रूस के जरिए कर सकते हैं। इसके अलावा भागलपुर में भी गंगा घाटों की सैर करते हुए डॉल्फिन सेंचुरी का परिभ्रमण क्रूज के जरिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ेंबिहार वालों की लगी लॉटरी! 2 वंदे भारत एक्सप्रेस और 3 वंदे मेट्रों को मिली मंजूरी, जाने कब और किस रुट पर चलेंगी

Kavita Tiwari