बिहार वालों की लगी लॉटरी! 2 वंदे भारत एक्सप्रेस और 3 वंदे मेट्रों को मिली मंजूरी, जाने कब और किस रुट पर चलेंगी

Vande Bharat Train And Vande Bharat Metro Rute In Bihar: बिहार को जल्द ही दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ-साथ तीन वंदे मेट्रो ट्रेन की सुविधा भी जल्द मिलने वाली है। रेलवे बोर्ड ने पटना से नालंदा और गया से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को चलाने को मंजूरी दी है। इसके साथ ही राज्य में तीन वंदे मेट्रो ट्रेनें भी चलाने की मजूरी दी गई है। बात इसके रूट की करें तो बता दें कि इनका परिचालन जमालपुर से मालदा, भागलपुर से हावड़ा और भागलपुर से देवघर के बीच तय किया गया है। इसके अलावा बनारस से आसनसोल के बीच भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की घोषणा की गई है, जो बिहार से होकर गुजरेगी। पूर्वी रेलवे जल्द ही इन ट्रेनों के परिचालन की तारीख घोषित कर देगा।

2 वंदे भारत एक्सप्रेस का रूट (Vande Bharat Train For Bihar)

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आने वाले दिनों में पटना से एक और सेमी हाई स्पीड ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। पटना से पश्चिम बंगाल के मालदा के बीच वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाएगा। खास बात यह है कि यह हफ्ते के 6 दिन पटरी पर दौड़ती नजर आएगी। वहीं गया से हावड़ा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन भी जल्द शुरू हो जाएगा। इसे हफ्ते के 3 दिन चलाया जाएगा। बिहार से पश्चिम बंगाल जाने वाले यात्री इस ट्रेन के जरिए बेहद कम समय में अपना सफर पूरा कर सकेंगे।

3 वंदे मेट्रों को रूट (Vande Bharat Metro For Bihar)

रेलवे बोर्ड की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक बिहार को दो नए रुटों पर वंदे भारत एक्सप्रेस के अलावा 3 वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात भी दी जाएगी, जिसमें मुंगेर जिले के जमालपुर से मालदा के बीच वंदे मेट्रो ट्रेन का परिचालन किया जाएगा और अन्य 2 वंदे मेट्रो ट्रेन भागलपुर से हावड़ा और देवघर के बीच चलाई जाएंगी। बता दे इनका परिचालन हफ्ते के 6 दिन होगा। मालूम हो कि वंदे मेट्रो को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का छोटा स्वरूप बताया जा रहा है, इसे कम दूरी के शहरों को जोड़ने के उद्देश्य से लाया गया है।

पूर्व रेलवे को मिला 5 वंदे भारत और 5 वंदे मेट्रो ट्रेन

भारतीय रेलवे बोर्ड ने पूर्व रेलवे को कुल 5 वंदे भारत और 5 वंदे मेट्रो ट्रेन की सौगात दी गई है। इसके तहत आसनसोल से बनारस और रांची के बीच भी वंदे भारत ट्रेन को चलाया जाएगा। मालूम हो कि आसनसोल से बनारस वंदे भारत ट्रेन का लाभ सीधे तौर पर बिहार वासियों को मिलेगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on