जब अक्षय कुमार के बेटे आरव ने अपनी माँ ट्विंकल से पूछा-हम इतने अमीर क्यों है, मिला ऐसा जवाब

अपने करियर के दौरान केवल 16 फिल्मों में काम करने वाली एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना ने खुद को फिल्मी दुनिया से दूर कर बतौर लेखक खुद की एक अलग पहचान बनाई है। वह अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं और उनकी सोशल मीडिया पोस्ट्स लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। वही अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने ये खुलासा किया है कि वह अपने बच्चों को हमेशा एक आम बच्चों की तरह ही रखती हैं लेकिन फिर भी उनके बच्चे इसे एक्ट्रा प्रिविलेज मान कर अमीर समझ बैठते हैं।

सुधा मूर्ति से पूछे बच्चों को लेकर सवाल :-

Sudha murti and twinkle khanna

इंफोसिस फाउंडेशन की चेयरपर्सन सुधा मूर्ति से हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने बातचीत की जिसकी चैट ‘ट्वीक इंडिया यूट्यूब’ पर पोस्ट की गई है। इस बातचीत के दौरान ट्विंकल ने सुधा से पूछा, ‘कभी- कभी अच्छे घरों से आने वाले बच्चों में ये अमीरी को लेकर अपराधबोध होने लगता है। ऐसे में ये कैसे सुनिश्चित करें कि उनके अंदर ये भावना न आए और वे जमीन से जुड़े रहें।’

ट्विंकल ने दिखाई सुधा मूर्ति के जवाब में सहमति :-

Twinkle khanna and sudha murti

whatsapp channel

google news

 

जिसके जवाब में सुधा मूर्ति ने कहा, ‘वह अपने बेटे रोहन को 13 साल की उम्र में कुछ जनजातियों से मिलने के लिए ले जाया करती थीं और कहा करती थी कि उनमें से कई शायद उससे ज्यादा टैलेंट और ब्राइट हैं, इसलिए क्योंकि वह अमीर घर में पैदा हुआ है, इसलिए उसे इसे कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। वही ट्विंकल ने सुधा की इस बात पर सहमति जताते हुए कहा कि वह भी अपने बच्चों के साथ कम से कम में कोशिश करती है।

आरव की बातों को किया याद :-

Twinkle khanna and sudha murti

वही अपने बेटे आरव द्वारा कही गई एक बात को याद करते हुए ट्विंकल ने कहा, ‘ एक दिन मेरे बेटे ने पूछा की मेरे पास ये सब चीजें क्यों हैं और उन लोगों के पास क्यों नहीं? हम इतने अमीर क्यों हैं बाकि क्यों नहीं हैं। इसपर मैंने बेटे से कहा कि जब आप अपने मुंह में चांदी का चम्मच लेकर पैदा होते हैं, तो इसका इस्तेमाल करना आपकी जिम्मेदारी है।

Twinkle khanna and aarav

भले ही वह चांदी का चम्मच न हो, हो सकता है कि वह प्लास्टिक का चम्मच हो, लेकिन अगर आपके पास किसी भी प्रकार का चम्मच है, तो आप इसका यूज दलिया निकालने के लिए करते हैं और इसे किसी ऐसे व्यक्ति को देते हैं जिसके पास यह नहीं है।’

बेटे के अंदर दिखा बदलाव :-

Twinkle khanna and aarav

ट्विंकल ने आगे कहा कि वह उस दिन के बाद अपने बेटे आरव के अंदर कुछ अलग देखने लगी थी। कुछ ऐसा जो उसने सीखा था और बदला था। उसने उस दिन वो महसूस किया कि विशेषाधिकार एक ऐसा मंच है जिसका उपयोग अन्य लोगों की मदद करने के लिए किया जा सकता है। वैसे आपको बतादें कि आरव के अलावा ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार की एक बेटी भी हैं जिनका नाम नितारा है जिसे अक्षय और ट्विंकल मीडिया की नजरों से दूर रखते हैं।

Share on