अगले 4 दिनों तक बिहार के इन जिलों में होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather update: पटना सहित बिहार के कई जिलों में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश हो सकती है. बारिश के साथ ही तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी. वही न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी. दिन में गर्मी और रात में ठंड की अनुभूति होगी. रविवार के दिन पटना सहित बिहार के 21 जिलों में आंधी बारिश हुई. इस दौरान 4 जिलों में झमाझम बारिश भी हुई.

पश्चिमी चंपारण में 1.9 सिवान में एक मुजफ्फरपुर में 0.3 सारण में 0.6 वैशाली में 1.5 समस्तीपुर में 0.6 भागलपुर में 0.1 बक्सर मे 5.7 भोजपुरी में 0.5 पटना में 1.1 अरवल में तीन जहानाबाद में 2.99 नालंदा में 1.4 लखीसराय में 0.5 कैमूर में 4.5 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.

Weather Update: बिहार के इन जिलों में हुई अधिकतम बारिश

मौसम विभाग के अनुसार रोहतास के बिक्रमगंज में आठ और देहरी में 5,बक्सर के इतरी में 7.8 राजपुर में 6 बरहमपुर में 4.2 सिमरी में 4.2 भभुआ के कुदरा में 5.8 रामपुर में 4.6 और अरवल में 5.4 एमएम बारिश दर्ज की गई.

इन जिलों में हो सकती है जोरदार बारिश

मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक सिवान छपरा गोपालगंज सारण पटना सहित बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होने का अलर्ट है. इन जिलों में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगा.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Railway News:जनरल टिकट लेने के लिए छुट्टे पैसे देने की झंझट खत्म, QR कोड से होगा पेमेंट

बारिश से फसलों का हुआ नुकसान

बारिश होने से बिहार में फसलों का काफी ज्यादा नुकसान हुआ है. कई जिलों में फसल बर्बाद हो गए हैं. कैमूर भभुआ सारण सहित कई जिलों में बारिश ज्यादा होने से फसलों पर काफी नकारात्मक प्रभाव हुआ है.

Share on