Weather Update: अभी प्रचंड ठंड से नहीं मिलेगी राहत, अगले चार-पांच दिन इन राज्यों में ठंड ढाहेगा कहर

Weather Update: मौजूदा समय में ठंड के वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. भारतीय मौसम विभाग ने रविवार को रेड अलर्ट जारी किया है. अगले चार-पांच दिनों तक उत्तर भारत में घने कोहरे और अधिक ठंड की स्थिति बनी रहेगी. IMD ने यह भविष्यवाणी की है कि अगले चार-पांच दिनों तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान में शीत लहर देखने को मिलेगी.

इन राज्यों में दिखेगा ठंड का कहर (Weather Update)

मौसम पूर्वानुमान के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 3-7 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगी. यही हाल राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिलेगा. पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस के बीच है.

मौसम विभाग के अनुसार चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज सामान्य तापमान 2-4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा. आज सबसे कम तापमान हरियाणा में 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

IMD ने कहा कि उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में समुद्री तल से 12.4 किलोमीटर ऊपर 140 से 160 समुद्री मील की क्रम में जेट स्ट्रीम हवाएं चलेंगी. अगले तीन-चार दिनों तक जेट स्ट्रीम इसी तरह से तीव्रता जारी रहेगी. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट में कहा गया है कि पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में कुछ घंटे के लिए कोहरे की स्थिति देखने को मिलेगी.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Bihar Weather: बिहार में 5 दिनों तक पड़ेगी भीषण ठंड, इन जिलों में चलेगी बर्फीली हवाएं

24 जनवरी की सुबह तक राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात और दिन को घना कोहरा देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने कहा कि अगले 5 दिनों के दौरान देश के उत्तरी हिस्सों में न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण बदलाव होने की संभावना नहीं है. 23 जनवरी तक उत्तरी राजस्थान में शीतलहर की स्थिति देखने को मिलेगी. भारत के कई राज्यों में बदलते मौसम के वजह से लोगों की परेशानियां बढ़ती जा रही है. बढ़ते ठंड ने लोगों की मुश्किल काफी ज्यादा बढ़ा दी है.पहाड़ी से लेकर मैदानी भाग तक ठंड काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है.

Share on