AI ने बनाया लता मंगेशकर की आवाज में ‘राम आएंगे’ गाना, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

Ram Aaenge Lata Mangeshkar: भारतीय सोशल मीडिया विशेष रूप से इंस्टाग्राम AI से बने ऑडियो और गानों से भरा पड़ा है. AI अपने प्रधानमंत्री मोदी को भी नहीं बख्शा है. हर दिन हमें कोई ना कोई गाना सुनने को जरूर मिलता है. इन गानों को AI टूल का उपयोग करके मोदी की आवाज में गाने तैयार करके शेयर किया जाता है. इसके अलावा दुनिया से विदा हो चुके लोगों के आवाज का भी उपयोग करके AI ने गाना बनाया है.

सदाबहार गायिका है लता मंगेशकर

लता मंगेशकर भले ही आज दुनिया से अलविदा कह चुकी हैं लेकिन उनके गानों को लोग खूब सुनते हैं. इसी बीच एक गाना जमकर वायरल हो रहा है जिसे स्वर्गीय गाय का लता मंगेशकर की आवाज में तैयार किया गया है. राम आएंगे गाना को लता मंगेशकर की आवाज में AI के द्वारा रीक्रिएट किया गया है.

Ram Aaenge In Lata Mangeshkar Voice

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा से पहले यह गाना जमकर वायरल हो रहा है. लता मंगेशकर के नए गाने ने सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रियता हासिल की है. कुछ यूजर्स ने कहा है कि इस गाने को सुनकर आंखों में आंसू आ गए. कुछ अन्य यूज़र ने कहा कि” मुझे नहीं पता कि इससे मेरी आंखों में आंसू क्यों आ गए लता जी की आवाज सुनकर मन को शांति मिलती है”.इस गाने को बनाने वाले को धन्यवाद.

AI ने लता मंगेशकर की आवाज में रीक्रिएट किया राम आएंगे गाना

कुछ अन्य लोगों ने राय दिया है कि अगर लता जी आज गाना गई होती तो उसमें जितनी अधिक भावनाएं डालती AI उस गाने के आसपास भी नहीं है. एक तीसरी यूज़र ने लिखा है कि अच्छा विचार है लेकिन कभी भी उनके करीब में भी नहीं है.

whatsapp channel

google news

 

देखें विडियो:-

Also Read: Ram Mandir Ayodhya: आम लोग कब से कर पाएंगे रामलला के दर्शन, जानें राम मंदिर की टाइमिंग

अभी कुछ समय पहले शाहरुख खान का फिल्म डंकी का गाना लूट पूट गया मूल रूप से अरिजीत सिंह के द्वारा गया गया है. लेकिन इसे स्वर्गीय गायक मोहम्मद रफी की आवाज मेरी क्रिएट किया गया है. इसे लोग बेहद पसंद करते हैं और लोगों के दिलों में इन सभी गानों को लेकर एक अलग जगह बनी हुई दिखाई दे रही है.

Share on