अम्मा की ईमानदारी ने छू लिया दिल, ट्रेन के TTE को दिखाया उनकी बकरी का भी टिकट; देखें Video

Viral Video: भारतीय ट्रेन से हर दिन लाखों की तादाद में लोग सफर करते हैं। ऐसे में हर दिन लाखों की तादाद में सफर करने वाले यह लोग ट्रेन में अक्सर भारी भरकम समान लेकर चढ़ जाते हैं, जिससे दूसरे लोगों को परेशानी होती है। ऐसे में कई लोग तो ऐसे भी होते हैं, जो ट्रेन में अपने जानवरों को लेकर सफर करते हैं। हालांकि इस दौरान वह अपने-साथ ले जा रहे जानवर की टिकट नहीं खरीदते। लेकिन हाल ही में एक महिला यात्री ऐसी सामने आई, जिसने अपनी ईमानदारी की मिसाल पेश की। इस महिला ने अपने साथ-साथ बकरी का भी टिकट खरीदा है।

भारतीय रेलवे के एक जनरल कोच में यह महिला अपनी बकरी और एक अन्य शख्स के साथ खड़े होकर यात्रा कर रही थी। इस दौरान महिला ने बकरी को अपने हाथों में पकड़ा हुआ था। वही जब टिकट चेकर जनरल कोच में सीटों पर बैठे यात्रियों की टिकट चेक करने वहां पहुंचे, तब टीटीई की नजर कोच के गेट पर खड़ी महिला और उसकी बकरी पर पड़ गई। इसके बाद जो हुआ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बकरी का रेल टिकट हुआ वायरल

दरअसल टीटीई ने बकरी को पकड़कर खड़ी महिला यात्री से टिकट मांगा। इस पर महिला के साथ खड़े शख्स ने टिकट दिखाए। टिकट पर्यवेक्षक ने हंसते हुए पूछा- बकरी का टिकट नहीं लिया है? लेकिन आश्चर्य की बात यह थी कि महिला यात्री ने तुरंत बकरी का टिकट भी दिखाया। वहीं टीटीई ने देखा कि महिला के अलावा साथ यात्रा कर रहे शख्स के पास कुल तीन पैसेंजर की टिकट थी। मतलब तीसरी टिकट बकरी की ही थी।

महिला की ईमानदारी देख टीटीई के चेहरे पर हंसी आ गई। इस दौरान उन्होंने जिस अंदाज में महिला की तरफ देखा, वह भी मासूम सी निश्चल मुस्कुराहट हंसते हुए बकरी को निहारने लगी। सोशल मीडिया पर इस मूवमेंट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वही इस दौरान इस महिला की मुस्कान ने हर किसी का दिल जीत लिया है। पूरे सोशल मीडिया पर टीटीई के साथ-साथ हर कोई इस महिला की ईमानदारी की तारीफ करता नजर आ रहा है।

whatsapp channel

google news

 

इस वीडियो को छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस ऑफिसर अवनीश शरण ने भी अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- उन्होंने अपनी बकरी के लिए ट्रेन का टिकट भी खरीदा है और बड़े गर्व से यह बात टीटीई को बताई है। उनकी मुस्कान देखो, बहुत कमाल है।

ये भी पढ़ें- IRCTC लेकर आर स्पेशल टूर पैकेज, सस्ते में धूमें राजस्थान के मशहूर 6 शहर; देखें डिटेल

Share on