Film Sholay के इस फेमस एक्टर और कॉमेडियन का हुआ निधन, बॉलीवुड इंडस्ट्री में छाया मातम

साल 2021 जाते-जाते भी बॉलीवुड को एक और जख्म दे गया। 70 से 80 के दशक में कई फिल्मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ने वाले मुश्ताक मर्चेंट (Mushtaq Merchant) ने 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मुश्ताक मर्चेंट का मुंबई के होली फैमिली अस्पताल में कल यानि सोमवार को सुबह 11:20 पर निधन (Mushtaq Merchant Death) हो गया। मुश्ताक मर्चेंट (Mushtaq Merchant films) बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नगीना थे, जिन्होंने अपनी अदाकारी से लाखों लोगों को हंसाया। उनके निधन की खबर से जहां बॉलीवुड इंडस्ट्री में मातम छा गया है, तो वही फैंस भी उदास है और सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता को याद कर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

एक फिल्म में दो किरदार

दिवंगत अभिनेता मुश्ताक मर्चेंट (Mushtaq Merchant Movies) ने सीता और गीता, हाथ की सफाई, जवानी दीवानी, शोले, सागर जैसी कई फिल्मों में अपने अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है। मुश्ताक मर्चेंट अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र की स्टार फिल्म शोले में एक नहीं बल्कि 2 किरदार निभाते नजर आए थे। इस दौरान उन्होंने एक ट्रेन ड्राइवर और दूसरा फिल्म के मशहूर गाने यह दोस्ती हम नहीं तोडेंगे में उस शख्स का किरदार निभाया था, जिसकी मोटरसाइकिल जय और वीरू ने चुरा ली थी।

अदाकारी के साथ लेखन से भी था प्यार

मुश्ताक मर्चेंट को मुंबई के ऑल इंडिया इंटर कॉलेज से बेस्ट एक्टर (Mushtaq Merchant Award) का अवार्ड मिला था। इसके साथ ही उन्होंने 3 साल तक बेस्ट राइटर और डायरेक्टर का अवॉर्ड भी अपने नाम किया था। मुश्ताक मर्चेंट ने एक्टिंग के साथ-साथ ही प्यार का साया, लाड साहब, सपने साजन के और ज्ञान जैसी कुछ फिल्मों के स्क्रीनप्ले भी लिखे थे।

whatsapp channel

google news

 

16 साल पहले ही कह दिया अलविदा

बॉलीवुड में एक लंबे वक्त तक काम करने के बाद उन्होंने बॉलीवुड जगत को अलविदा कह दिया था। खबरों की मानें तो मुश्ताक मर्चेंट ने 16 साल पहले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और अभिनय जगत से पूरी तरह दूर हो गए। मुश्ताक (Mushtaq MerchantFamily) दुनिया को अलविदा कह अपनी पत्नी और दो बच्चों को पीछे छोड़ गए हैं।

Share on