Unlock 6.0 की गाइडलाइन हुई जारी, राजनीतिक आयोजन करने की मिली छूट’, धर्म स्थल खुलेंगे

बिहार में कोरोना के मामलों मे आए कमी और थमी हुई संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए अनलॉक की प्रक्रिया में काफी छूट दी गई है। राज्य भर मे कोचिंग संस्थान, सिनेमा हॉल और रेस्तरां को खोलने की अनुमति दे दी गई। सीएम नीतीश कुमार ने खुद अनलॉक 6 के नए गाइडलाइन की जानकारी दी है। उन्होंने एहतियात की अपील करते हुए लोगों से यह भी कहा कि अनलॉक के नियम के तहत लोगों को कोविड नियमों का सावधानी और सख्ती से पालन करना है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट के जरिये अनलॉक 6 के नए छूट की जनकारी देते हुए बताया कि कोविड की स्थिति की समीक्षा की गई है। कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार देखने को मिला है, इसलिए अब सभी दुकानें, प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल (Shopping Mall), पार्क, उद्यान और धार्मिक स्थल सामान्य रूप से खुल सकेगें। वहीं जिला प्रशासन की अनुमति लेने के बाद सभी प्रकार के सामाजिक, राजनीतिक, मनोरंजन, खेल-कूद, सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन भी एहतियात के साथ आयोजित किए जा सकेंगे।

क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप (Crisis Management Group) की बैठक मे यह फैसला लिया गया। बैठक संपन्न होने के बाद बताया गया कि सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज, तकनीकि शिक्षण संस्थान तथा विद्यालय (पहली से बारहवीं कक्षा तक) के अलावा कोंचिग संस्थान भी अब सामान्य रूप से खोले जा सकेंगे। राज्य के यूनिवर्सिटी, कॉलेजों, विद्यालयों में अब परीक्षा ली जा सकेगी। मुखयमंत्री नीतीश कुमार ने यह भी बताया कि 50% क्षमता के साथ हॉल, क्लब, जिम, स्वीमिंग पूल, रेस्टोरेंट और खाने की दुकान, तथा सिनेमाघर अब खोलेजा सकेगें।

अनलॉक 6 का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ने कोरोना की तीसरे लहर के मद्देनजर बिहारवासियों से सुरक्षा बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड अनुकूल व्यवहार के साथ ही साथ सावधानी बरतना आवश्यक है।

whatsapp channel

google news

 
Share on