फिर बढ़े डीजल के दाम, पेट्रोल के दाम मे नहीं हुआ कोई बदलाव, जाने अब क्या है नया रेट

देशवासियों को फिर से एक बार महंगाई की मार पड़ गई है क्योंकि फिर से आज डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, यह भले ही बहुत ही कम 20 पैसे की हो परंतु इसके परिणाम कुछ ज्यादा गंभीर देखने को मिलते हैं, ऐसे इस बार डीजल के दामों में बढ़ोतरी की गई है पर पेट्रोल के दाम अभी भी स्थित हैं। इससे पहले 5 सितंबर को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 15- 15 पैसे की कमी की गई थी। अभी वैश्विक तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है इसके बावजूद देश में अभी ईंधन के दामों में स्थिरता बनी हुई है। पिछले 18 दिनों से इंधन कंपनियों ने देश में इनके दामों में कोई छेड़छाड़ नहीं की थी।

आज शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.19 प्रति लीटर है, जबकि डीजल 88.82 प्रति लीटर चला गया है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत की बात करें तो यह ₹107.26 पैसे प्रति लीटर पर है जबकि डीजल की कीमत ₹94. 41 पैसे प्रति लीटर है। देशभर में इसका खुदरा  मूल्य  विभिन्न राज्यों में स्थानीय करों के मुताबिक अलग-अलग हैं।

पेट्रोलियम मंत्री ने क्या कहा ?

इस बीच देश के पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम नहीं हो रहे हैं, क्योंकि  राज्य इन्हें जीएसटी के दायरे में नहीं लाना चाह रही है, पुरी ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार चली गई है क्योंकि यहां की सरकार की ओर से भारी टैक्स ली जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर आप का सवाल है कि क्या आप चाहते हैं कि पेट्रोल की कीमतें कम हो तो इसका जवाब है- हां, और अगर आप का सवाल है कि पेट्रोल की कीमतें क्यों नहीं कम हो रही तो इसका जवाब है क्योंकि राज्य इसे जीएसटी के दायरे में नहीं लाना चाह रहे।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र ₹32 प्रति लीटर पेट्रोल पर कर के रूप में ले रही है, यह ₹32 प्रति लीटर उस समय से  लिया जा रहा जब  ईंधन की कीमत 19 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल थी, आज इस बैरल की  कीमत 75 अमेरिकी डॉलर हो गई है तो भी उतना ही कर लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह सारे टैक्स का उपयोग कल्याणकारी योजनाओं में किया जाता है। पश्चिम बंगाल सरकार ने जुलाई महीने में ₹3.51 प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है, इस वजह से वहाँ  पेट्रोल की कीमत ₹100 के पार हो गई है।

whatsapp channel

google news

 
Share on