काफी संघर्षभरी रही है कैप्टन रोहित शर्मा की जिंदगी, कभी क्रिकेट किट के लिए बेचने पड़े थे दूध

Rohit Sharma Success Story: भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान संभाल रहे रोहित शर्मा को आज दुनिया भर में धाकड़ बल्लेबाज के तौर पर जाना जाता है। रोहित शर्मा में अपने वनडे क्रिकेट करियर में तीन दोहरे शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी कर रखा है। इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ रोहित शर्मा आईपीएल में भी काफी बड़ा नाम है। इसकी वजह है कि रोहित शर्मा एकया दो बार नहीं, बल्कि 5 बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुके हैं।

Rohit Sharma

क्रिकेट के मैदान में ‘धाकड़’ है रोहित शर्मा का बल्ला

ऐसे में रोहित शर्मा का नाम क्रिकेट के मैदान में एक धाकड़ बल्लेबाज के तौर पर लिया जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कामयाबी के इस मुकाम पर पहुंचने के लिए रोहित शर्मा ने कडा संघर्ष किया है। रोहित शर्मा की जिंदगी में एक दौर ऐसा भी था, जब वह पाई-पाई के लिए मोहताज थे। हालात इतने खराब थे कि उन्हें अपनी एक क्रिकेट किट खरीदने के लिए दूध बेचने तक का काम करना पड़ा था।

Rohit Sharma

whatsapp channel

google news

 

कभी आर्थिक रुप से कमजोर था रोहित शर्मा का परिवार

रोहित शर्मा की जिंदगी के उतार-चढ़ाव का खुलासा उनके करीबी दोस्त और आईपीएल में उनके साथ खेल चुके पूर्व क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने किया है। प्रज्ञान ओझा ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि रोहित शर्मा ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं।

Rohit Sharma

रोहित शर्मा के साथ एज ग्रुप खेलने वाले क्रिकेटर प्रज्ञान ओझा ने बताया कि रोहित एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे। रोहित के पिता की कमाई से परिवार का गुजर-बसर चलता था। ऐसे में उन्हें अपना क्रिकेट करियर बनने का सपना पूरा करने के लिए एक कड़ा संघर्ष करना पड़ा। इतना ही नहीं रोहित को अपनी क्रिकेट किट खरीदने के लिए दूध तक बेचने का काम करना पड़ा था।

Rohit Sharma

आक्रमक बल्लेबाज है रोहित शर्मा- प्रज्ञान

इस इंटरव्यू में प्रज्ञान ओझा ने यह भी बताया कि रोहित शर्मा बचपन से ही आक्रामक बल्लेबाज रहे हैं। मैं जब पहली बार रोहित शर्मा से अंडर-15 नेशनल कैंप में मिला था, तो सब ने यही कहा था कि वह बहुत स्पेशल खिलाड़ी है। मैंने उनके साथ काफी क्रिकेट खेला है और उनका विकेट भी लिया है। रोहित का अंदाज़ ठेठ मुंबई के लड़के जैसा है। वह बहुत बोलते नहीं हैं, लेकिन बैटिंग उनकी बहुत ज्यादा आक्रमक है। मुझे इस बात को लेकर बहुत हैरानी होती थी कि वह मुझे पहले जानते तक नहीं थी। फिर मेरे साथ इतनी ज्यादा आक्रमक क्यों थे, हालांकि धीरे-धीरे हमारी दोस्ती हो गई।

Rohit Sharma

क्रिकेट किट खरीदने के लिए रोहित शर्मा ने क्या दूध बेचने का काम

प्रज्ञान ने बताया कि रोहित शर्मा एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखते थे। मुझे आज भी याद है जब हमारे बीच क्रिकेट किट को लेकर बात हुई थी, तो वह भावुक हो गए थे और उन्होंने मुझे बताया था कि क्रिकेट किट खरीदने के लिए उन्हें घर-घर दूध के पैकेट बेचने का काम करना पड़ा था। यह सब पहले की बात है। आज जब मैं इस मुकाम पर उन्हें देखता हूं, तो मुझे गर्व होता है कि उन्होंने कहां से अपना सफर शुरू करते हुए आज कहां पहुंचा दिया है।

Share on