Bihar 10th Topper: बिहार टॉपर रुमान अशरफ के पिता है शिक्षक, बेटे को सेना में अफसर बनना है सपना

Bihar 10th Topper Rumman Ashraf: बिहार बोर्ड की दसवीं परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। राज्य में इस साल परीक्षा देने वाले 16 लाख छात्रों में मोहम्मद रुमान अशरफ में टॉप (Bihar Topper Rumman Ashraf) किया है। बता दे रुमान अशरफ ने 500 में से 489 अंक हासिल किए हैं। रुमान अशरफ के पिता बेटे को सेना में अधिकारी बना देश की सेवा करते देखना चाहते हैं। रुमान भी अपने पिता के इस सपने को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय रक्षा एकेडमी के परीक्षा को देने के लिए अभी से तैयारी में जुट गए हैं।

Bihar Topper Rumman Ashraf

कौन है बिहार टॉपर रुमान अशरफ? (Who is Bihar 10th Topper Rumman Ashraf)

बिहार की दसवीं बोर्ड परीक्षा में मोहम्मद रुमान अशरफ ने टॉप किया है। पढ़ाई में सेल्फ स्टडी के जरिए रुमान अपनी सफलता के मुकाम को हासिल कर पाए हैं। परीक्षा की तैयारी में उन्होंने कुछ सब्जेक्ट की ट्यूशन भी ली थी, लेकिन ज्यादातर समय उन्होंने सेल्फ स्टडी पर कॉन्सट्रेट किया है। सेल्फ स्टडी के लिए किताब के साथ-साथ रुमान अशरफ ने मोबाइल का भी सहारा लिया। रुमान का सबसे फेवरेट सब्जेक्ट समाजशास्त्र है।

Bihar Topper Rumman Ashraf

whatsapp channel

google news

 

रुमान ने बताया कि वह परीक्षा की तैयारी में स्कूल टीचर्स के साथ-साथ घर में भी अपने माता-पिता के सहयोग से सेल्फ स्टडी करते थे। उनके पिता नजीबुर रहमान शेखपुरा शहरी क्षेत्र के अहियापुर स्थित सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक के पद पर तैनात है। रुमान मूल रूप से चेवड़ा थाना के चंकदारा गांव के रहने वाले हैं। फिलहाल रुमान की इस कामयाबी पर उन्हें जिले के लोग बधाई देने पहुंचे हैं।

Bihar Topper Rumman Ashraf

पिता रुमान अशरफ को बनाना चाहते हैं आर्मी अफसर

रुमान का कहना है कि वह हर दिन 5 से 6 घंटा सेल्फ स्टडी करते हैं। इसके लिए वह इंटरनेट का प्रयोग भी करते हैं। रुमान ने अपनी सफलता की कहानी के साथ-साथ दूसरों को भी सफलता का मंत्र दिया और कहा कि बच्चों को हमेशा सेल्फ स्टडी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। रुमान अशरफ के पिता उन्हें आर्मी अफसर बनाना चाहते हैं।

Share on