गोरी हिंदू …शाहरुख खान मुस्लिम तो इनके बच्चे आर्यन, सुहाना और अबराम मानते हैं कौन सा धर्म; जानिए

Shahrukh Khan Children Religion: रमजान का पाक महीना चल रहा है और पूरे देश में रमजान धूमधाम से मनाया जा रहा है. 1 महीने के रमजान के बाद ईद का पर्व मनाया जाता है. मुसलमानों के लिए यह महीना बहुत ही खास होता है. बॉलीवुड के कई मुस्लिम सेलिब्रिटी हैं जो हिंदू धर्म का त्यौहार भी धूमधाम से मनाते हैं और हिंदू मुस्लिम भाईचारे का एक अनोखा मिसाल पेश करते हैं. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान भी धर्म को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं और जब भी धर्म की बात आती है तो वह सभी धर्म का इज्जत करते हैं.

आपको बता दे शाहरुख खान मुस्लिम है लेकिन उनकी पत्नी गौरी हिंदू धर्म से आती हैं. कई बार लोगों ने उनसे सवाल किया कि क्या उनकी पत्नी हिंदू है तो उन्हें किसी भी तरह की परेशानी आती है? उनके बच्चे कौन सा धर्म मानते हैं?

जानिए कौन सा धर्म मानते हैं शाहरुख खान के बच्चे : Shahrukh Khan Children Religion:

शाहरुख खान और गौरी खान हिंदू मुस्लिम त्योहार को मिलजुल कर सेलिब्रेट करते हैं. शाहरुख खान ने कहा कि उनके बच्चे हिंदू मुस्लिम दोनों के त्यौहार को मानते हैं. शाहरुख खान ने कहा कि हम लोग हिंदू मुस्लिम के बारे में ज्यादा बात नहीं करते हैं और हम सभी धर्म का समान रूप से सम्मान करते हैं. शाहरुख खान ने कहा कि मैं मुस्लिम हूं मेरी पत्नी हिंदू है और मेरे बच्चे हिंदुस्तानी हैं.

शाहरुख खान ने कहा कि जब मेरी बच्ची छोटी थी और उन्होंने पूछा कि पापा हम कौन सा धर्म मानते हैं? तब मैंने कहा कि बेटा हम इंडियन है हमारा कोई रिलिजन नहीं है और कोई रिलिजन होना भी नहीं चाहिए.

whatsapp channel

google news

 

शाहरुख खान ने कहा कि मैं एक मुस्लिम परिवार से आता हूं, इसलिए मुझे मुस्लिम कल्चर पसंद है लेकिन एक बार रामलीला में वानर का रोल मैंने निभाया था उसे दौरान मैंने हिंदुत्व के बारे में सीखा. गोरी से शादी होने के बाद गौरी ने मुझे हिंदू धर्म के बारे में बहुत कुछ बताया. मेरे घर में गीता और कुरान दोनों है और मेरे घर में एक मिनी इंडिया बसता है.

शाहरुख खान ने आगे कहा कि मैं नमाज पढ़ता हूं तो मुझे रामचंद्र की जय कहने में भी कोई बुराई नहीं लगती है. शाहरुख खान ने 1991 में गौरी छिब्बर से शादी की जिनसे उन्हें सुहाना, आर्यन और अबराम तीन बच्चे हुए. हाल मे शाहरुख खान कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं.

Share on