Continental GT 650: Royal Enfield की यह बाइक अलॉय व्हील के साथ देगी स्पोट्स लूक, जानिए कब होगी लॉन्च

Royal Enfield के बाइक लवर्स के लिए अच्छी खबर आई है। दरअसल रॉयल एनफील्ड की आने वाली नई बाइक कॉन्टिनेंटल जीटी 650 अपने नए अवतार के साथ मार्केट में जल्द ही लॉन्च होने वाली है। कंपनी ने Royal Enfield की Continental GT-650 के नए अवतार को टेस्टिंग का काम शुरु कर दिया है, जिसकी कुछ तस्वीरें हाल ही में सामने आई है। Continental GT-650 बाइक में कई बदलाव नजर आने वाले है। सामने आई तस्वीरों में इसके लुक और डिज़ाइन में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। सूत्रों की माने तो पहली बार इस बाइक को अलॉय व्हील के साथ लॉन्च किया जायेगा।

अलॉय व्हील के साथ ग्राहकों की डिमांड को पूरा करेगी Royal Enfield

गौरतलब है कि साल 2019 में इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के लॉन्च के बाद से, ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड के कुछ नई बाइक्स में अलॉय व्हील का इंतज़ार था। वहीं अब इसके नये लुक को लेकर यह उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी अपनी नई बाइक के लॉन्च के साथ अपने ग्राहकों की डिमांड को जल्द पूरा करने जा रही है। माना जा रहा है कि कंपनी ने इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के लिए अलॉय व्हील्स पर काम करना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि हाल ही में चेन्नई की सड़कों पर कॉन्टिनेंटल जीटी 650 के फेसलिफ़्टेड मॉडल को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिसमें बाइक अलॉय व्हील से लैस लुक में बाइक का फस्ट लुक नजर आया है।

continental gt 650 with alloy wheels

Royal Enfield की नई बाइक में मिलेंगे कई खास फीचर्स

HT Auto की रिपोर्ट के मुताबिक Royal Enfield की नई बाइक की जो तस्वीर सामने आई है, उसमें नजर आ रही कॉन्टिनेंटल जीटी 650 में आइस क्वीन का फ्यूल टैंक दिया गया है। साथ ही मोटरसाइकिल में सबसे बड़ा बदलाव अलॉय व्हील्स के तौर पर नजर आ रहा है। इसके दोनों पहियों को ब्लैक फीनिश का टच दिया गया है और आगे के पहिये को सफेद रंग का राउंड भी मिलता है, जो कि बाइक को स्पोर्टी लुक दे रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

साथ ही इसमें आपको कुछ और नए बदलाव नजर आ रहे हैं, जिसमें नये टेल लैंप के साथ मेट्योर 350 में भी देखने को मिल रही है। इसके अलावा इसमें LED लाइटिंग के साथ नया हाउजिंग भी दिया गया है। हालांकि अभी इस बारे में कंपनी की ओर से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। तस्वीर में साफ नजर नहीं आ रहा है कि कंपनी ने इसके फ्रंट हेडलाइट में कोई बदलाव किया है या नहीं।

continental gt 650 with alloy wheels

Royal Enfield बाइक का इंजन औेर परफॉर्मेंस कैसी है

मालूम हो कि Royal Enfield के मार्केट में मौजूद मॉडल में कंपनी ने 648cc की क्षमता का एयर और ऑयल-कूल्ड 270-डिग्री पैरेलल-ट्विन इंजन इस्तेमाल किया है, जो 47.45PS की पावर और 5200rpm पर 52Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। साथ ही इंजन को स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ऐसा संभव है कि कंपनी इसके इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं करेगी।

बात इस बाइक के फीचर्स की बात करें तो बता दे Continental GT 650 में क्लिप-ऑन हैंडलबार, रेस काउल वाली सिंगल सीट, छोटा 12.5-लीटर फ्यूल टैंक और ब्लैक स्पोक व्हील्स मिलते हैं। Royal Enfield की इस बाइक में स्पीडोमीटर एक ट्विन-पॉड एनालॉग यूनिट है, जिसमें ओडोमीटर और ट्रिप मीटर के लिए एक छोटा डिजिटल डिस्प्ले मिलता है। हालांकि कंपनी की ओर से इस फीचर से जुड़ी अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।

Share on