भारी डिमांड के बाद फिर से टेलीकास्ट होगा रामानंद सागर की Ramayana, जानें कब और कहां देख पाएंगे

Ramayan telecast 2024 : टीवी का सबसे पॉपुलर सीरियल रामायण हर किसी का फेवरेट है. 90 के दशक के बच्चे बचपन से ही इसे देखते आ रहे हैं. दूरदर्शन पर प्रसारित किए जाने वाले इस शो के लिए आज भी हर किसी के दीवानगी देखने को मिलती है. हर धर्म के लोगों में इस सीरियल को लेकर खूब प्यार देखा जाता है. एक बार फिर से रामायण देखने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है.

लौट रहा है रामानंद सागर का रामायण (Ramayan telecast 2024 )

दर्शकों का लोकप्रिय रामायण एक बार फिर से लोगों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है. 1987 में आए इस शो को एक बार फिर से टेलीकास्ट करने का ऐलान किया गया है. दूरदर्शन के ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करके इसकी जानकारी दी गई है.

दूरदर्शन ने अपने ट्वीट मे लिखा- ” रिपु रन जीति सुजस सुर गावत। सीता सहित अनुज प्रभु आवत॥ आ गए हैं प्रभु श्री राम!, एक बार फिर वापस आ गया है पूरे भारत का सबसे लोकप्रिय शो ‘रामायण’। रामानंद सागर की रामायण एक बार #DDNational पर। देखिए 5 फरवरी से प्रतिदिन शाम 6 बजे और पुनः प्रसारण दोपहर 12 बजे।

शो की स्टार कास्ट

बात अगर सो के स्टार कास्ट की करें तो इस शो में अरुण गोविल ने श्री राम, दीपिका चिखलिया ने माता सीता और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का किरदार निभाया है. यह शो पहली बार 1987 में दूरदर्शन पर शुरू किया गया था. नहीं नहीं अरुण गोविल और दीपिका चीखलिया यानी की राम सीता की नजर में आने वाले यह दोनों स्टार्स आज भी भगवान के रूप में पूजें जाते हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: देओल परिवार में फिर बजी शहनाई, जश्न में डूबा पूरा परिवार, बॉबी-सनी संग झूमते दिखे अभय देओल; Video

लॉकडाउन में खूब देखा गया था रामायण

आपको बता दे की अयोध्या के राम मंदिर उद्घाटन के बाद इस शो को दोबारा दिखया जा रहा है. राम मंदिर उद्घाटन कार्यक्रम में राम, लक्ष्मण, सीता को देखा गया था. प्राण प्रतिष्ठा के बाद इसे फिर से टेलीकास्ट करने की मांग उठी थी जिसके बाद दूरदर्शन पर इसे टेलीकास्ट किया जाएगा. लॉकडाउन के समय भी लोगों ने रामायण देखा था.

Share on