बेहद काम की चीज है मेट्रो में दरवाजे के पास लगा ‘लाल बटम’; जाने कब दबा सकते है लाल बटन?

Metro Rules: शहरों की भाग दौड़ भरी जिंदगी में मेट्रो ट्रेन सभी के लिए लाइफ लाइन बन चुकी है। मेट्रो ट्रेन से आप बेहद सस्ते में और बेहद कम समय में आना जाना कर सकते हैं इसमें ना कोई जाम लगने का झमेला होता है ना ही ज्यादा पैसे की चिंता, आप समय से अपने जगह पर पहुंच जाते हैं। ऐसे में मेट्रो में लोगों की सुविधा के लिए कई सारी व्यवस्था की गई है खासकर महिलाओं के लिए काफी व्यवस्था की गई है।

दिल्ली में अधिकतर लोग आरामदायक सफर और बिना किसी ट्रैफिक के सफर के लिए दिल्ली मेट्रो का चुनाव करते हैं। आने वाले समय में पटना में भी मेट्रो की शुरुआत होने वाली है। अधिकतर लोगों को मेट्रो से ट्रैवल करना पसंद होता है।

मेट्रो में लगा होता है लाल बटन(Metro Rules)

मेट्रो में सफर के दौरान आप कई तरह की चीज देखते हैं जिसे आप नजरअंदाज कर देते हैं। मेट्रो में हर गेट के सामने एक लाल बटन लगा रहता है जिसे इमरजेंसी बटन कहा जाता है। यानी की इमरजेंसी के दौरान आप इस बटन को दबा सकते हैं।

बटन दबाने से होता है यह काम

इस बटन को दबाने पर आपकी बात मेट्रो के चालक से होगी जिसे आप इमरजेंसी या तकलीफ बता सकते हैं। मेट्रो में अगर कोई संदिग्ध चीज दिख रही है या कोई गंदी हरकत कर रहा है तो आप इसकी शिकायत भी कर सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

Also Read: महिलाओं को बेहद पसंद आ रही है यह सरकारी योजना, सीधे बैंक अकाउंट में मिल रहे 2 लाख 32 हजार रुपए; जाने कैसे

अचानक तबीयत खराब होने पर कर सकते हैं इसका इस्तेमाल

मेट्रो में अगर अचानक से किसी की तबीयत खराब हो जाती है और इमरजेंसी वाले हालात बनते हैं तो इस स्थिति में आप चालक को बता सकते हैं। हालांकि अगर आप बेवजह इस बटन को दबाते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा। यह एक इमरजेंसी बटन है। इमरजेंसी काम पर ही आप इमरजेंसी बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं बेवजह इसका इस्तेमाल करना आपको मुसीबत में डाल सकता है।

Share on