R Madhavan के बेटे वेदांत ने फिर किया देश का नाम रौशन, ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में जीते 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल

Vedaant Madhavan Won 5 Gold Medals: बॉलीवुड एक्टर आर माधवन इस समय खुशी से झूम रहे हैं। खास बात ये है कि वह अपनी इस खुशी को अपने फैंस के साथ भी बांटना चाहते हैं। हाल ही में आर माधवन ने अपने इन खुशी के पलों को साझा करते हुए एक बड़ी खबर सुनाई है। दरअसल आर माधवन के बेटे वेदांत माधवन ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023’ में 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। बेटे वेदांत माधवन की सफलता पर आर माधवन की खुशी का ठिकाना नहीं है…और इस बात का अंदाजा आप सोशल मीडिया पर किए गए उनके पोस्ट के जरिए ही लगा सकते हैं।

वेदांत माधवन ने जीते 5 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल

आर माधवन ने अपने बेटे वेदांत की कुछ तस्वीरों को साझा करते हुए बताया कि उनके बेटे ने 5 गोल्ड मेडल और 2 सिल्वर मेडल जीते हैं। इन तस्वीरों में वह अपने गोल्ड मेडल को गले में लटकाए और हाथ में ट्रॉफी चमकाते नजर आ रहे हैं। इस दौरान आर माधवन ने अपने पोस्ट में यह भी बताया है कि वेदांत ने किस-किस इवेंट में कौन सा मेडल जीता है।

whatsapp channel

google news

 

किन इवेंट्स में वेदांत माधवन ने जीते गोल्ड मेडल

आर माधवन ने अपने ट्वीट में बताया कि वेदांत ने 100 मीटर, 200 मीटर, 1500 मीटर की स्विमिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीते हैं। इसके अलावा वह 400 मीटर और 800 मीटर की स्विमिंग प्रतियोगिता में भी सिल्वर मेडल अपने नाम कर चुके हैं। इस दौरान अपने ट्वीट में आर माधवन ने बताया कि वह फर्नांडीस और वेदांत समेत बाकी सभी की परफॉर्मेंस देखकर बेहद खुश हैं और काफी गौरवान्वित भी महसूस कर रहे हैं।

स्विमिंग में नेशनल रिकॉर्ड बना चुके हैं वेदांत माधवन

बता दे वेदांत माधवन ने इस साल ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स’ में महाराष्ट्र को रिप्रेजेंट करते हुए अपने परिवार का नाम रोशन किया है। महाराष्ट्र की टीम को रिप्रेजेंट करते हुए उन्होंने ना सिर्फ जीत हासिल की, बल्कि चैंपियनशिप को भी अपने नाम किया और ट्रॉफी को महाराष्ट्र के स्विमिंग खाते से जोड़ दिया है। इसके अलावा वेदात के नाम स्विमिंग में एक रिकॉर्ड भी दर्ज है। बता दें बीते साल जुलाई में जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में वेदांत माधवन ने 1500 मीटर फ्रीस्टाइल में नेशनल रिकॉर्ड दर्ज कर अपना नाम दर्ज कराया था।

Vedaant Madhavan

फिल्मों में नहीं है वेदांत माधवन की कोई दिलचस्पी

आर माधवन बॉलीवुड इंडस्ट्री के एक टॉप एक्टर माने जाते हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्सर यही देखा गया है कि बॉलीवुड स्टार्स के बच्चे ज्यादातर बॉलीवुड इंडस्ट्री का ही रुख करते हैं, लेकिन वेदांत मारवान सभी से अलग है। वेदांत का सपना बॉलीवुड के गलियारों से जुड़ने का नहीं है, बल्कि वह अपने देश के लिए ओलंपिक मेडल जीतना चाहते हैं। ऐसे में उनके इस सपने के सफर में उनके पिता आर माधवन भी उनका पूरा सपोर्ट करते हैं।

Share on