Hop Oxo: इस भारतीय कंपनी ने लॉंच की इलेक्ट्रिक बाइक, स्टाइलिस लूक के साथ 150KM की रेंज, कीमत भी बजट मे

Hop Oxo Electric Bike: पेट्रोल के लगातार बढ़ते दामों के बीच अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो बता दे कि जयपुर बेस्ट इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप हॉप इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। इस नई हॉप ऑक्सो बाइक को आप 1 लाख 56 हजार रुपए की कीमत पर खरीद कर आज ही अपने घर ले जा सकते हैं। मौजूदा समय में मार्केट में पांच कलर ऑप्शन के साथ आपको ये बाइक मिल रही है। बता दे इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल को हैदराबाद के मोटर शो के दौरान शोकेस किया गया है।Hop Oxo Electric Bike

इस मोटरसाइकिल को लेकर कंपनी का दावा है कि यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रति घंटे की है। ऐसे में हॉप ऑक्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कि यह बाइक ओला इलेक्ट्रिक बाइक को बराबर की टक्कर दे सकती है।

Hop Oxo Electric Bike

हॉप ओक्सो का बैटरी पैक कैसा होगा?

अपनी इस पहली इलेक्ट्रिक बाइक को लेकर कंपनी का दावा है कि ये 3.75 Kwh की कैपेसिटी का लिथियम बैटरी पैक के साथ लॉन्च की गई है। साथ ही इसकी बैटरी को 72V की कैसेपिटी की इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है, जो 5.2Kw का पावर और 185 Nm से 200 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम बताई जा रही है। साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की बताई जा रही है। इसकी खास बात ये है कि यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज देनें में सक्षम है।

whatsapp channel

google news

 

Hop Oxo Electric Bike

फास्ट स्पीड में होती है इसकी चार्जिंग

कंपनी ने इसकी चार्जिंग स्पीड को लेकर कहा कि हॉप इलेक्ट्रिक बाइक में 850W का स्मार्ट चार्जर दिया गया है, जिसकी बैटरी 4 घंटे में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। साथ ही इस बाइक में आपकों 16 एम्पीयर के चार्जर दिया गया है। इसके जरिये आप इसे कहीं भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है। बता दे ये Oxo बाइक को 5 कलर्स ऑप्शन के साथ मार्केट में उप्लब्ध है, जिसमें मैग्नेटिक ब्लू, इलेक्ट्रिक येलो ट्वाइलाइट ग्रे, कैंडी रेड और ट्रू ब्लैक शामिल हैं। मालूम हो कि ऑक्सो में 5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जो 4G कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।

Hop Oxo Electric Bike

क्या है हॉप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की खासियत

बात हॉप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की खासियक की करें, तो बता दे कि ये बाइक एक टेलिस्कोपिक फोर्क फ्रंट सस्पेंशन, कॉम्बी-ब्रेक सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग और हाइड्रोलिक स्प्रिंग लोडेड शॉक एब्जॉर्बर रियर सस्पेंशन से लैस है। साथ ही इस बाइक में BLDC हब मोटर, ईको पावर स्पोर्ट, रिवर्स मोड के साथ कई राइडिंग मोड्स और साइनसॉइडल FOC वेक्टर कंट्रोल दिया गया हैं। बता दे इस बाइक की टोटल लोडिंग कैपेसिटी 250 किलोग्राम है।

Share on