Vande Bharat Train: 5वीं वंदे भारत इस रुट पर भरेगी रफ्तार, पीएम मोदी देंगे रेलवे को तोहफा

Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के रेल यात्रियों को एक नई और बड़ी सौगात देने वाले हैं। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 नवंबर को कर्नाटक का दौरा करेंगे, जहां से वह कई विकास परियोजनाओं का शुभारंभ करते हुए दक्षिण भारत की पहली और देश की पांचवी वंदे भारत ट्रेन (New Vande Bharat Train) को हरी झंडी दिखाएंगे। देश की पांचवी वंदे भारत ट्रेन बेंगलुरु के रास्ते चेन्नई और मैसूर के बीच चलाई जाएगी। बता दें यह ट्रेन 483 किलोमीटर का सफर तय करेगी।

Vande Bharat Express

पीएम करेंगे टर्मिनल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के अपने इस दौरे के दौरान 2.5 करोड़ हवाई यात्रियों के लिए 5000 करोड़ रुपए की लागत से बनाए गए नए केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के दूसरे टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट ऊंची प्रतिमा का भी अनावरण करेंगे। इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक जनसभा करेंगे। इस मामले में आज मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नौकरशाही पुलिस रेलवे और नागरिक उड़न क्षेत्रों के शीर्ष अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

देश में पहले से चल रही है 4 वंदे भारत ट्रेन

मालूम हो कि देश में पहले से ही 4 वंदे भारत ट्रेन पटरी पर रफ्तार से दौड़ रही है। इस कड़ी में देश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दिल्ली से वाराणसी के बीच चलाई जा रही है। वहीं दूसरी वंदे भारत ट्रेन दिल्ली से कटरा तक चल रही है। इसके अलावा तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मुंबई से अहमदाबाद के बीच चल रही है और चौथी दिल्ली से हिमाचल के उना के बीच शुरू की गई है। वहीं अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ पांचवी वंदे भारत ट्रेन भी जल्द पटरी पर दौड़ती नजर आएगी।

whatsapp channel

google news

 

Vande Bharat Express

देश में जल्द दौड़ेगी 75 वंदे भारत ट्रेन

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बीते साल पुणे से रवाना हुई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में सफर किया था। इस सफर के बाद रेल मंत्री ने ट्रेन की 180 किलोमीटर प्रति घंटा रफ्तार से दौड़ने की जानकारी साझा की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को देश में 75 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन को लेकर जानकारी साझा की थी, जिसके मुताबिक अगले साल तक देश में 75 वंदे भारत ट्रेन पटरी पर दौड़ती नजर आएंगी।

Share on