Pawan Singh: CM नीतीश कुमार से मिले पवन सिंह, आरा से लड़ेंगे चुनाव ! क्या कुछ कहा; जानें

Pawan Singh: पवन सिंह भोजपुरी जगत का बहुत बड़ा नाम है. पवन ने भोजपुरी जगत में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में की है और सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग भी है. वैसे तो एक्टर अक्सर अपनी फिल्मों और गानों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं लेकिन इस बार एक्टर राजनीति को लेकर सुर्खियों में बने हैं.

पवन सिंह ने किया नीतीश कुमार से मुलाकात (Bhojpuri Actor Pawan Singh)

भोजपुरी एक्टर पवन सिंह बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात किए. चर्चा है कि पवन सिंह लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसी सिलसिले में उन्होंने नीतीश कुमार से मुलाकात की. पवन सिंह जब मुख्यमंत्री से मुलाकात करके निकले तो पत्रकारों ने उनसे कई तरह के सवाल किया.

पवन सिंह ने कहा कि चुनाव लड़ने से जुड़े सवाल का जवाब सही समय आने पर दिया जाएगा. उसके बाद पवन सिंह बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह के आवास पर पहुंचे. मीडिया से उन्होंने बताया कि नीतीश कुमार से मिलने के पीछे कोई खास मकसद नहीं है. लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर पवन सिंह ने कहा कि जैसा आदेश होगा वैसा किया जाएगा.

पवन सिंह ने कहा कि जो भी होगा वह समय से हो जाएगा जो होगा अच्छा होगा. अभी मैं सबसे मिलकर आशीर्वाद ले रहा हूं. उन्होंने कहा कि मैं नीतीश कुमार से आशीर्वाद लिया अच्छा लगा मुख्यमंत्री से मिलकर. पवन सिंह ने कहा कि मेरी कई फिल्में आ रही है उन पर काम कर रहा हूं. मैं चाहता हूं कि अपने बिहार के लिए मैं काम करूं. इस मसले पर मैं सरकार से बातचीत करूंगा.

whatsapp channel

google news

 

लोकसभा चुनाव को लेकर कहीं बड़ी बात

पवन सिंह ने कहा कि हमारा पुराना संबंध है.लोकसभा चुनाव लड़ने में जो मदद की जरूरत पड़ेगी जरूर करूंगा लेकिन चुनाव लड़ने का निर्णय राष्ट्रीय नेतृत्व का होगा.पवन सिंह जब कम आवाज से निकले तो वहां पर मौजूद सुरक्षाकर्मी पवन सिंह के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आए.

Also Read: Jharkhand News: चंपई सोरेन बनेगें झारखंड के नए सीएम, ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार ?

पवन सिंह जब नीतीश कुमार से मुलाकात करने आए थे तो उनके साथ भाजपा के विधायक विनय बिहारी भी दिखे थे. पवन सिंह भोजपुर के रहने वाले हैं और उनके फैंस चाहते हैं कि वह आरा से चुनाव लड़े. फिलहाल आर के सांसद आरके सिंह है. पवन सिंह के फंस जाते हैं कि दिनेश लाल यादव निरहुआ मनोज तिवारी रवि किशन की तरह पवन भी राजनीति में आए.

Share on