RRB Technician: रेलवे का बड़ा ऐलान, तकनीशियन पदों के लिए निकालेगी 9000 वैकेंसी; जाने   

RRB Technician Vacancy: रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. अभ्यर्थियों के आंदोलन के बाद रेलवे जल्द ही 9000 तकनिशियन के पदों पर भर्ती करने वाला है. अभी कुछ समय पहले रेलवे ने लोको पायलट भर्ती के लिए 5696 रिक्तियां निकाली है. दोनों मिलकर 14696 पदों को भरा जाएगा.

31 जनवरी को जारी हुआ था अधिसूचना (RRB Technician)

देशभर के अभ्यर्थी फरवरी से रेलवे भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. रेलवे के द्वारा इसके लिए दो चरणों में परीक्षा ली जाएगी. खाली पड़े टेक्नीशियन के पदों के लिए 31 जनवरी को रेलवे ने अधिसूचना जारी किया था.

जुलाई में हो सकती है परीक्षा

RRB के विभागीय अधिकारी ने जानकारी दिया कि सिविल, इलेक्ट्रिकल, मेकैनिकल, सिग्नल एंड टेलीकॉम जैसे कई ट्रेड लगभग 9000 तक के पदों पर भर्ती आएगी. इन पदों पर दसवीं पास आईटीआई डिप्लोमा डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन कर पाएंगे. आवेदन करने का समय 4 सप्ताह पहले का दिया गया है हालांकि जरूरत पड़ने पर तिथि में परिवर्तन किया जाएगा. परीक्षा जुलाई में होने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि सामान्य वर्ग अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क ₹500, महिला एससी एसटी के लिए ₹250 शुल्क लगेगा. पिछले एक सप्ताह से अभ्यर्थी टेक्नीशियन के रिक्तियां निकलने के लिए आवेदन कर रहे थे. मंगलवार को हजारों अभ्यर्थियों पर लाठी चार्ज किया गया था. रेलवे ने आंदोलन शांत करने के लिए बड़े पैमाने पर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती निकाली है.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Jharkhand News: चंपई सोरेन बनेगें झारखंड के नए सीएम, ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार ?

ALP के लिए हर साल होगी भर्ती

वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को आरआरबी के माध्यम से कहा गया की सहायक लोको पायलट के रिक्त पदों पर हर साल भर्ती होगी. लोको पायलट की खाली पद पर 2018 में भर्ती निकाली गई थी और यह प्रक्रिया 2023 तक चली. सैकड़ो अभ्यर्थियों की उम्र अधिक हो जाने का नियुक्ति नहीं हो पाई और रेलवे ने अब इसका सॉल्यूशन निकाला है और उम्र में बढ़ोतरी किया है.

Share on