Fastag KYC: फास्टटैग में KYC अपडेट करने के डेडलाइन में हुई बढ़ोतरी, NHAI ने लिया बड़ा फैसला

अगर आपने अभी तक अपने कार के फास्टट्रैग को बैंक से ‘नो योर कस्टमर'(Fastag KYC) अपडेट नहीं कराया है, तो यह खबर आपके लिए खुशखबरी भरी है. आपको एक महीने और समय मिल गया है क्योंकि नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इसके लिए डेडलाइन 1 महीने और बढ़ा दिया है.

PTI की रिपोर्ट की माने तो एक अधिकारी ने नाम नहीं लेने के शर्त पर बताया कि” 1.27 करोड़ मल्टीप्ल फास्ट टैग में से सिर्फ 7 लाख बंद किए गए हैं. इसलिए हम केवाईसी के डेड लाइन में 1 महीने की बढ़ोतरी कर दिए हैं.

इसके पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 15 जनवरी को एक नोटिफिकेशन जारी किया था और इसमें बैंकों को 31 जनवरी 2024 के बाद बैंक से बिना केवाईसी वाले फास्ट ट्रैक को डीएक्टिवेट करने के लिए कहा गया था.

NHAI ने फास्ट टैग कस्टमर से भारतीय रिजर्व बैंक के नियमों के अनुसार फास्ट ट्रैग के लिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा है ताकि बिना किसी परेशानी के फास्ट टैग की सुविधा मिलती रहे. फास्ट ट्रैग केवाईसी अपडेट नहीं हुआ है तो इसमें बैलेंस होने की बावजूद भी पेमेंट नहीं होगा.

whatsapp channel

google news

 

Fastag KYC: एक गाड़ी में सिर्फ एक फास्टट्रैग करेगा काम

कस्टमर अब एक गाड़ी में सिर्फ एक फास्ट टैग यूज़ कर सकता है. नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने अपने बयान में कहा कि फास्ट टैग यूजर्स को “एक वाहन फास्ट टैग नीति” का पालन करना होगा. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के अगर आप नियमों का उल्लंघन करते हैं तो फिर आपका फास्ट ट्रैक को डीएक्टिवेट कर दिया जाएगा.

Also Read: Jharkhand News: चंपई सोरेन बनेगें झारखंड के नए सीएम, ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार ?

जानिए क्या होता है FasTag

FasTag एक प्रकार का टैग या स्टीकर होता है. यह वहां का विंडस्क्रीन पर लगा होता है. फास्ट टैग रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन तकनीक पर काम करता है. इस तकनीक के जरिए टोल प्लाजा पर लगे कैमरे स्टीकर के बारकोड को स्कैन कर लेते हैं और टोल फीस अपने आप फास्ट टैग के वॉलेट से कट जाता है. फास्ट ट्रैग के इस्तेमाल से वाहन चालक को टोल टैक्स के भुगतान के लिए रुकना नहीं पड़ता है.

FasTag के इस्तेमाल से वाहन चालकों को लंबी-लंबी लाइन से छुटकारा मिलता है. फास्ट टैग की वैलिडिटी 5 साल की होती है 5 साल के बाद आप इसे बदलवा सकते हैं या फिर इसकी वैलिडिटी बढ़ा सकते हैं.

Share on