JSSC CGL परीक्षा हुई कैंसिल, अब 4 फरवरी को भी नहीं होगी परीक्षा, जानिए पूरी खबर

JSSC CGL: झारखंड जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रद्द कर दी गई है. पेपर लिक होने की खबरों के बाद 28 जनवरी को पहले और दूसरी पाली की परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है. आपको बता दे कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के तरफ से 28 जनवरी को आयोजित झारखंड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता की तृतीय पाली की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद उसे पाली की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है.

4 फरवरी की परीक्षा भी हुई रद्द(JSSC CGL)

इसके बाद अब दोनों फलियों के परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया है. 4 फरवरी के परीक्षा को भी जेएसएससी ने कैंसिल कर दिया है. जल्दी नई तारीख की घोषणा की जाएगी. आपको बता दे 28 जनवरी रविवार की देर रात आयोग में परीक्षा कैंसिल करने को लेकर अधिसूचना जारी किया.

परीक्षा की अगली तिथि जल्दी जारी कर दी जाएगी. इसके पहले पेपर लिक की शिकायत के बाद अभ्यर्थियों ने रांची समेत कई जिलों में हंगामा किया था. अभ्यर्थियों ने प्रशासन पर सवाल उठाया की पेपर लीक क्यों हुआ. अभ्यर्थियों का कहना है कि सामान्य ज्ञान प्रश्न लिखे हुए हैं.

3 घंटे पहले ही लिक हो गया था पेपर?

अभ्यर्थियों का कहना है की परीक्षा से 3 घंटे पहले ही पेपर लीक हो गया था. कागज पर 70 प्रश्न और उसके उत्तर लिक हो गए थे, पर्चे से प्रश्न का मिलान किया गया तो 70 से 80 तक उत्तर सही पाए गए.

whatsapp channel

google news

 

Also Read: Jharkhand News: चंपई सोरेन बनेगें झारखंड के नए सीएम, ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार ?

आपको बता दे अभ्यर्थी काकहना है कि पेपर 3 टोटल 150 प्रश्नों का पूछा गया था जिसमें झारखंड से 40, गणित से 20, रीजनिंग से 20 से 30, विज्ञान से 20 और कंप्यूटर से 20 प्रश्न पूछे गए थे. जो पेपर लीक हुआ है उसमें से 50 परसेंट से अधिक पेपर से उत्तर का सही मिलान हुआ है.

Share on