ग्राउंड फ्लोर पर सिटी बस, फर्स्ट फ्लोर से ऑटो और कैब; जाने कैसा होगा पटना जक्सन पर बन रहा मल्टी लेवल पार्किंग

Patna Junction: बदलते बिहार की तस्वीर में पटना जंक्शन का नाम भी जुड़ने वाला है, जिसका नजारा जल्द ही यूरोप के रेलवे स्टेशन जैसा नजर आएगा। दरअसल पटना जंक्शन के विस्तार को लेकर प्रशासन की ओर से बड़ा दावा किया गया है। इस दौरान प्रशासन की ओर से कहा गया है कि पटना जंक्शन (Patna Junction) की तस्वीर जल्द ही बदलने वाली है। इसके लिए पटना सिटी लिमिटेड की ओर बकरी मंडी में जी-2 मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब (Multi Level Transport Hub) बनाने का काम शुरू हो गया है। इस दौरान उन्होंने इस के बजट का भी जिक्र किया और बताया कि इस योजना के लिए 68.8 करोड रुपए का खर्च निर्धारित किया गया है।

पटना जंक्शन पर बनेगा मल्टी लेवल ट्रांसपोर्ट

प्रशासन की ओर से यह दावा किया गया है कि 18 महीने के अंदर इस मल्टी मॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण कराया जाएगा। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू हो गया है। जून 2023 तक इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही पटना जंक्शन के मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट और मल्टी लेवल पार्किंग को भी एक साथ जोड़ने के लिए सब-वे का निर्माण किया जा रहा है।

फर्स्ट फ्लोर से मिलेंगे ऑटो और कैब

अंडर ग्राउंड से लेकर 2 फ्लोर ऊपर तक बन रहे इस मल्टी हब सेंटर के फर्स्ट फ्लोर पर आपको ऑटो और कैब की सेवा मिलेगी। वहीं इसके थर्ड फ्लोर पर कार की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही यहां लोगों के बैठ कर इंतजार करने की व्यवस्था का भी इंतजाम किया जाएगा। साथ ही खाद्य सामग्री सहित आवश्यक वस्तुएं जैसे खान पान के स्टॉल, एटीएम की सुविधा भी आपको इस फ्लोर पर मिलेगी।

Also Read:  बेऊर मोड से पुनपुन बांध पर सड़क दो चरणों मे बनेगी सड़क, कहीं 4 लेन तो कहीं होगी पतली, जाने कब होगा पूरा

सिटी बस के लिए ग्राउंड फ्लोर पर बनेगा हब

जानकारी के मुताबिक पटना जंक्शन से 440 मीटर लंबे सब-वे के जरिए लोग मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का रास्ता भी तय कर सकेंगे। बता दें कि 5 एकड़ में बन रहे इस मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का ग्राउंड फ्लोर खासतौर पर सिटी बस सेवा के लिए तैयार किया जा रहा है। यहां से आपको सिटी बस सेवा मिलेंगी। इसका भवन 2 एकड़ में तैयार किया जाएगा और अन्य भाग को ओपन रखा जाएगा, जहां इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट भी बनाए जा रहे हैं।

whatsapp channel

google news

 

बदल जायेगा मीठापुर से बुद्धमार्ग का नजारा

गौरतलब है कि मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब बनने के साथ मीठापुर ब्रिज के बुद्धमार्ग और स्टेशन के बीच का हिस्सा पूरी तरह से बदल जाएगा, जहां पहले कचरे के ढेर नजर आते थे। उन्हें खाली कर लिया गया है और जल्द ही यहां का नजारा पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। यहां के पूरे क्षेत्र को मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब के अंतर्गत कर लिया जाएगा।

तेज गति से शुरु हुआ मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का काम

मालूम हो कि मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब का निर्माण करने के लिए पटना नगर निगम, पटना मेट्रो पटना और पटना निर्माण विभाग सहित कई विभागों को पहले ही नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) दे दिया गया है। पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी अनिमेष कुमार पाराशर का इस योजना को लेकर कहना है कि इस पर युद्ध स्तर के साथ काम चल रहा है और इसे जल्द से जल्द पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

सब-वे से जुड़े जंक्शन के गेट

बता दे कि पटना जंक्शन पर बन रहे इस मल्टीमॉडल ट्रांसपोर्ट हब और मल्टी लेवल पार्किंग के साथ-साथ यहां सब-वे का काम भी तेजी से किया जा रहा है। 118 मीटर लंबा यह सब-वे जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा। पटना जंक्शन की तरफ से एन्ट्री और एग्जिट गेट को भी इस 14 मीटर सब-वे जोड़ा जाएगा।

Share on