Kartik Aaryan Net Worth: करोड़ों के मालिक हैं कार्तिक आर्यन, कभी 1500 रुपए के लिए किया था ये काम

Kartik Aaryan Total Worth: कार्तिक आर्यन ऩए साल 2011 में आई फिल्म प्यार का पंचनामा (Pyar Ka Panchnama) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में डेब्यू किया छा। इस फिल्म में बोले गए अपने 7 मिनट के मोनोलॉग (Kartik Aaryan Famous Diulouge) से उन्होंने काफी पॉपुलरिटी बटोरी थी। एक दशक बॉलीवुड इंडस्ट्री में पूरा कर चुके कार्तिक आर्यन ने अब तक जितनी भी फिल्मों में काम किया, सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई। 11 साल के अपने बॉलीवुड सफर में कार्तिक आर्यन 12 फिल्मों में काम कर चुके हैं। ऐसे में आइए आपको 32 साल के कार्तिक आर्यन की नेटवर्थ (Kartik Aaryan Net Worth) के बारे में बताते हैं।

Kartik Aaryan

कितनी है कार्तिक आर्यन की नेटवर्थ

कार्तिक आर्यन फिल्मों के जरिए काफी मोटी कमाई करते हैं। फिल्मों के अलावा वह कई ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करते हैं, जिससे वह लाखों करोड़ों में कमाते हैं। बता दे कार्तिक आर्यन ओप्पो, मुफ्ती, डेरी मिल्क, मान्यवर और बाटा जैसे कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन करते हैं। सेलिब्रिटी बर्थ की रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन 40 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।

Kartik Aaryan

whatsapp channel

google news

 

कैसा है कार्तिक आर्यन का घर

कार्तिक आर्यन ने अपने 11 साल के बॉलीवुड सफर में करोड़ों की कमाई की है। अपनी इसी कमाई से उन्होंने मुंबई में एक आलीशान घर भी खरीदा है। उनका यह घर हर जरूरत की सुख-सुविधाओं से लैस है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन के इस घर की कीमत 2 करोड़ रुपए के करीब है।

Kartik Aaryan

कार्तिक आर्यन का कार कलेक्शन

बात कार्तिक के लाइफस्टाइल की करे, तो बता दे कि कार्तिक आर्यन काफी लैविश लाइफी स्टाइल जीते हैं। इसके अलावा उन्हें लग्जरी कारों का भी शौक है। उनके कार कलेक्शन में कई शानदार और मंहगी कारें शामिल हैं। मौजूदा समय में उनके पास 4.5 करोड़ की कीमत की लंबोर्गनी उरुस (Lamborghini Urus), 60 लाख रुपए की बीएमडब्ल्यू 520डी (BMW 520 D) और 34 लाख की स्कोडा कोडिएक (Skoda Kodiaq) कार है। इसके साथ ही कार्तिक आर्यन ने बीते दिनों अपनी मां को तोहफे में 39.50 लाख की कीमत की मिनी कूपर कन्वर्टिबल (Mini Cooper Convertible) कार भी दी थी।

Kartik Aaryan

1500 रुपए की थी पहली कमाई

कार्तिक आर्यन इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने मुंबई आए थे। हालांकि इंजीनियरिंग की पढ़ाई के साथ-साथ उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिल्मों के लिए ऑडिशन देना भी शुरू कर दिया था। 3 सालों तक ऑडिशन देने के बाद भी उन्हें कोई काम नहीं मिला। इस दौरान जब उन्हें मॉडलिंग ऑफर मिला, तो उन्होंने उसे एक्सेप्ट कर लिया और इस मॉडलिंग प्रोजेक्ट के जरिए उन्होंने 1500 रुपए की पहली कमाई की थी।

बात कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की करें तो बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म भूल भुलैया 2 रिलीज हुई है। यह फिल्म साल 2022 में जबरदस्त कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल है। इसके अलावा कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म फ्रेडी के शूट को लेकर काफी बिजी है।

Share on