पटना के आसपास के यात्रियों के लिए बड़ी खबर, शुरू हुआ इन ट्रेनों का परिचालन

यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर यह आई है कि पटना से सासाराम, बरौनी, गया, मुजफ्फरपुर तथा पूर्वी मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों के बीच 20 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से किया जाएगा। पूर्वी मध्य रेलवे के विभिन्न रेल मंडल से हाजीपुर रेल मुख्यालय को कुछ बंद ट्रेन को फिर से शुरू करने का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है। लेकिन जिन रेल गाड़ियों को फिर से चलाने के लिए मंजूरी दी गई है, उसका परिचालन पैसेंजर स्पेशल ट्रेन के रूप मे किया जाएगा।

जिन 20 पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को मंजूरी दी गई है, उसमें सबसे अधिक ट्रेन पटना खुलने वाली है। ट्रेनों का परिचालन पुनर्बहाल किए जाने से रेलखंड, आरा सासाराम रेलखंड, डेहरी ऑन सोन बरवाडीह रेलखंड, किउल गया , पटना डीडीयू रेलखंड समेत अन्य रेलखंड के लाखों यात्रियों की यात्रा आसान हो जायेगी। पटना, दानापुर व पाटलिपुत्र से आठ जोड़ी ट्रेनों के पुनः परिचालन के लिए मंजूरी दी गई है। पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों से सफर का विकल्प मिलने से यात्रियों को काफी होगी,और उनके लिए यह सस्ता भी होगा। जिन ट्रेन को मंजूरी दी गई, उसकी पूरी सुची यहाँ दी जा रही, जो इस तरह है-

  • 03672/03671 आरा सासाराम
  • 53211/53212 सासाराम पटना
  • 53349/53350 डेहरी बरवाडीह
  • 53357/53358 डेहरी बरकाकाना
  • 53627/53630 किउल गया
  • 53615/53616 किउल जमालपुर
  • 03343/03344 गोमो बरवाडीह
  • 53611/53612 डेहरी बरवाडीह
  • 53323/53324 सिंदरी डाउन धनबाद
  • 03337/03338 धनबाद चंद्रपुरा
  • 05253/05254 मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र
  • 05255/05256 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर
  • 63287/63288 बरौनी पाटलिपुत्र
  • 03203/03204 पटना डीडीयू
  • 03263/03264 पटना गया
  • 03217/03218 बरौनी दानापुर
  • 03283/03284 बरौनी पटना
  • 03221/03222 पटना आरा
  • 05255/05256 समस्तीपुर मुजफ्फरपुर
  • 0525705258 मुजफ्फरपुर नरकटियागंज
Share on