बिहार में अब 1 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी ये जानकारी

कोरोनावायरस की दूसरी लहर से बिहार में बढ़ते प्रकोप पर पहले ही लॉकडाउन लगा दिया गया था जो कि 25 मई को खत्म होने वाला था। अब इस लॉकडाउन को आगे बढ़ा कर 1 जून तक कर दिया गया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने कि यह जानकारी अपने ट्विटर के हवाले से दी है। यह फैसला बिहार के क्राइसिस मैनेजमेंट के द्वारा लिया गया था।

जैसा कि पहले भी यह अनुमान लगाया जा रहा था कि यह लॉकडाउन आगे बढ़ाया जाएगा। नितीश कुमार ने कल प्रदेश को संबोधित करते हुए कहा था कि लॉकडाउन के काफी सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं और वह आभी कोई भी आगे रिस्क नहीं लेना चाहते। उनके इन बातों से ऐसा लग रहा था कि लॉक डाउन को आगे बढ़ाया जाएगा। अब नीतीश कुमार ने अपने ट्विटर के माध्यम से यह ऐलान किया है कि 1 जून तक बिहार में लॉकडाउन लगा हुआ रहेगा।

मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन को आगे बढ़ाने को लेकर क्रसिस मैनेजमेंट से भी सलाह ली थी।इतना ही नहीं इस समय कोरोना के खिलाफ नीतिगत स्तर पर जूझ रहे कई विभाग जैसे आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा तथा उनके अफसरों से इस बारे में राय ली गई थी। सभी लॉक डाउन के पक्ष में ही थे, इसलिए मुख्यमंत्री जी ने आज लॉक डाउन को 1 जून तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया है।

सतर्क रहने की हिदायत भी दी

आपको बता दें कि बिहार के ग्रामीण इलाकों में अभी भी कोर ना संक्रमण काफी देखने को मिल रहे हैं। अब कोरोना संक्रमण के साथ-साथ ब्लैक फंगस के भी मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो बिहार में 4000 नए कोरोना के मरीज सामने आए थे, वही 1 दिन का मौत का आंकड़ा 100 से पार ही है, इसलिए लॉकडाउन को हटाना अभी मुनासिब ना समझ नीतीश कुमार लॉकडाउन को 1 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। बिहार सरकार के साथ-साथ को नीतीश कुमार ने भी लोगों को सावधानियां बरतने और सतर्क रहने की हिदायत भी दी है।

whatsapp channel

google news

 
Share on