बिहार में ‘यास’ तूफान का दिखने लगा असर, इन भागो मे होगी मूसलाधार वर्षा, अलर्ट हुआ जारी

बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को यास तूफान में तब्दील हो चुका है। मंगलवार की शाम या बुधवार की सुबह तक यह तूफान उड़ीसा के बालासोर से टकराने की उम्मीद जताई जा रही है। इस तूफान के दौरान 150 से 175 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलेगी।अभी तूफान तट से टकराया तो नहीं है परंतु अभी से ही बिहार में तूफान का असर दिखने लगा है।

भागलपुर के लिए रेड अलर्ट जारी

राजधानी पटना में भी यास तूफान का असर दिख रहा है। बिहार के भागलपुर सहित पूर्वी भागों में मंगलवार की सुबह से बारिश हो रही है। इस तूफान के मद्देनजर मौसम विभाग केंद्र पटना ने 25 और 26 मई के लिए एलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस तूफान का असर मुख्य रूप से सीमांचल तथा पूरे बिहार पर पड़ेगा। खासकर भागलपुर पर इस तूफान का बेहद ही असर पड़ने वाला है। भागलपुर के लिए 27 मई को रेड अलर्ट जारी किया गया है ।

यास तूफान के कारण मंगलवार की सुबह से ही भागलपुर में करीब 4:00 बजे से तेज आंधी के साथ बारिश हो रही है। तूफान में चलने वाले हवाओं की गति 150 किलोमीटर के करीब है। अभी से ही भागलपुर में बारिश के कारण जगह जगह पर जलजमाव होना शुरू हो गया है। मुंगेर, लखीसराय, मुंगेर, खगरिया, पुरलिया, अररिया, किशनगंज, सहरसा, कटिहार, सुपौल और मधेपुरा सहित सीमांचल व कोसी क्षेत्रों में भी आज सुबह से ही बारिश जारी है। कहीं-कहीं पर तो वज्रपात की खबरें भी सामने आ रही है।

गौरमतलब है कि यास तूफान को लेकर बिहार में 25 से 30 मई तक भारी वर्षा होने की उम्मीद जताई जा रही है। बिहार आते आते इस तूफान की गति लगभग समाप्ति हो जाएगी परंतु फिर भी भारत मौसम विभाग ने यास को लेकर बिहार में भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान यास को लेकर बिहार के मुख्य सचिव तथा आपदा प्रबंधन विभाग को पत्र लिखकर बिहार के जिस हिस्से में तूफान का जैसा असर होगा उसके बारे में अवगत कराया है।

whatsapp channel

google news

 

25 से 30 मई तक मूसलाधार बारिश

वहीं पटना मौसम विभाग केंद्र के एक विज्ञानी आशीष कुमार ने कहा कि इस तूफान का असर दक्षिण मध्य व पूर्वी बिहार में ज्यादा पर सकता है. 27-28 मई को इन क्षेत्रों में तूफान का प्रभाव काफी रहेगा। इसे लेकर बिहार के कई जिले में 25 से 30 मई तक मूसलाधार बारिश होने की आशंका जताई है।

Share on