Bihar Cabinet Meeting: नीतीश कैबिनेट ने 40 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, 759 नए पद किए सृजित

Bihar Cabinet Meeting: बिहार सरकार (Bihar Government) की ओर से कैबिनेट मीटिंग (Nitish Cabinet Meeting) में विभिन्न विभागों के अंतर्गत 759 नए पद सृजित करने के फैसले को मंजूरी दे दी गई है। इसके साथ ही शीघ्र इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाए।गी मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस दौरान मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने मीडिया से बातचीत के दौरान बैठक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक में 40 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। सर्वाधिक 534 पद योजना और विकास विभाग के मद्देनजर अर्थ एवं सांख्यिकी निदेशालय के तहत अन्य क्षेत्रीय अन्वेषक के पद सृजित किए गए हैं।

8 सत्र न्यायाधीशों की होगी नियुक्ति

इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव ने यह भी बताया कि इन पदों पर नियुक्ति के बाद 534 प्रखंडों में 11 अन्वेषकों की तैनाती भी की जाएगी। बिहार मध्य निषेध उत्पादक अधिनियम के मद्देनजर विशेष न्यायालय हेतु अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के 8 पद भी सृजित किए जाने को कैबिनेट की ओर से मंजूरी दे दी गई है।

किस विभाग में कितने नए पद पर होगी नियुक्ति

बिहार कैबिनेट में 759 नए पदों पर नियुक्ति का ऐलान किया गया है। इस कड़ी में बिहार के 11 सदर अस्पतालों में ओटी असिस्टेंट के 44 पदों के सृजन को स्वीकृति दी गई है। राज्य के 37 न्याय मंडलों में 37 ऑफिस इंचार्ज और 37 टेक्निकल असिस्टेंट के साथ-साथ कोऑर्डिनेटर समेत 74 स्थाई पदों के सृजन की स्वीकृति के फैसले को कैबिनेट की ओर से मंजूरी दी गई है।

14 अन्य टेक्निकल पद सृजित

बृजकिशोर नारायण सिंह राजकीय पॉलिटिकल गोपालगंज एवं सीतामढ़ी पॉलिटिकल संस्थान के अंतर्गत 14 अतिरिक्त टेक्निकल पदों के सृजन की स्वीकृति कैबिनेट की ओर से दी गई है। इस दौरान सचिवालय एवं निदेशालय में पद स्थापित पदाधिकारियों को घरेलू सहायता एवं भत्ता भुगतान के फैसले को भी कैबिनेट की ओर से मंजूरी दे दी गई है। बिहार विधान मंडल सदस्यों के वेतन भत्ता पेंशन नियमावली में कैबिनेट की ओर से संशोधन किया गया है।

whatsapp channel

google news

 

कनीय अभियंताओं के 4 नए पद किए गए

इसके अलावा बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर के प्रशासनिक कार्यों के लिए भी कुल 31 नए पद सृजित किए गए हैं। खनिज विकास पदाधिकारी के 9 पद, सहायक निर्देशक के 3 पद, अपर निर्देशक के 2 पद और सहायक निदेशक के 3 पद सृजित किए गए है। बिहार लोक सेवा आयोग के माध्यम से सीधी नियुक्ति को स्वीकृति दी गई है। साथ ही पशु एवं मत्स्य विभाग के तहत कनीय अभियंता के चार अन्य नए पदों को सृजित करते हुए मंजूरी दी गई है।

Share on