Bihar Government: खराब होगी फसल तो बिहार सरकार देगी पैसा, लाभ उठाने के लिए ऐसे करें आवेदन; देखें

Mukhyamantri sukha rahat yojana Bihar: बिहार के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। दरअसल अब किसानों को फसल क्षति होने पर परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल राज्य सरकार उनकी खराब हुई फसल के लिए उन्हें मुआवजा देने के लिए एक खास योजना चला रही है। बिहार सरकार ने राज्य के किसानों के हित में एक बड़ा फैसला लेते हुए किसानों को फसल खराब होने के डर से निजात दिलाने की प्लानिंग बना ली है, जिसके मद्देनजर किसानों को अब बारिश या सूखे के चलते फसल के खराब होने से परेशान नहीं होना पड़ेगा। राज्य सरकार ने फसल खराब होने पर किसानों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना शुरू की है, जिससे उनके नुकसान की भरपाई की जाएगी।

फसल खराब होने पर राहत देगी राज्य सरकार

बिहार की नीतीश सरकार की ओर से मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की शुरुआत की गई है। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रत्येक खरीफ और रबी मौसम में ऑनलाइन पोर्टल पर निबंधन कराना होगा। इस कड़ी में रबी में अगस्त-सितंबर, खरीफ में मार्च-अप्रैल तक किसानों के खाते में आरटीजीएस या एनईएफटी से सहायता राशि मुहैया कराई जाएगी। नीतीश सरकार द्वारा राज्य के किसानों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना की शुरुआत की गई है।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना के माध्यम से राज्य के किसानों को आर्थिक मदद के तहत 35 ₹100 की आर्थिक मदद सरकार की ओर से दी जाएगी इसके लिए उन्हें सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।

Also Read:  कभी क्रिकेट के शौकीन हुआ करते थे शहाबुद्दीन, इस कांड ने बना दिया बिहार का बड़ा विलेन

500 करोड़ का राहत बजट हुआ पास

यह बात तो सभी जानते हैं कि बिहार में कभी भारी बारिश, तो कभी सूखे के जैसे हालात के चलते किसानों को हर साल भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है। ऐसे में राज्य में जो किसान सुखाड़ से परेशान है उनको विशेष तौर पर सरकार आर्थिक सहयोग राशि मुहैया कराएगी, जिसके लिए सरकार द्वारा 500 करोड़ रुपए का बजट भी निर्धारित कर लिया गया है। इस दौरान किसानों के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि यह राहत का पैसा सीधे उनके खाते में ट्रांसफर किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आपदा विभाग के समपूर्ती पोर्टल पर आवेदन करना होगा।

whatsapp channel

google news

 

बता दें कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में जब फसल को नुकसान होता है, तो किसानों को सरकार के द्वारा क्षतिपूर्ति अनुदान दिया जाता है। जब किसान की फसल का 33% से ज्यादा हिस्सा खराब होता है, तो सरकार द्वारा निर्णय लेकर कृषि विभाग के माध्यम से उन्हें अनुदान भी दिया जाता है। ऐसे में इस बार मुख्यमंत्री सुखाड़ योजना के जरिए राहत राशि मुहैया कराई जाएगी, जो सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

मुख्यमंत्री सुखाड़ राहत योजना

कैसे करें आवेदन

  • अगर आपकी भी फसल खराब हो गई है और आप बिहार वासी हैं तो आप बिहार कृषि अनुदान योजना के तहत राज्य की कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ पर आवेदन कर सकते हैं।
  • बता दे ये सुविधा ऑनलाइन रखी गई है।
  • इस दौरान आवेदक को सबसे पहले योजना की ऑफिशियल वेबसाइट के होम पेज को खोलना होगा, जहां पर उसे सूखाग्रस्त प्रखंडों के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी योजना का मैन्यू दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आप कृषि इनपुट सब्सिडी योजना का चयन करेंगे।
  • इसके बाद आपको आवेदन के लिए 13 अंकों की किसान की पंजीकरण की संख्या यहां पर भरनी होगी।
  • इस दौरान फॉर्म भरने की प्रक्रिया में पूछे गए सभी सवालों के ध्यानपूर्वक जवाब देकर आप अपने फॉर्म को अपलोड कर सबमिट कर सकते हैं।
  • इसके बाद राशि सीधे आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
Share on