ये है शाहरुख खान के वो 6 फ्लॉप फिल्में, जो नहीं कर पाई 5 करोड़ का भी बिजनेस

Shahrukh Khan Films: शाहरुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का रोमांस किंग कहा जाता है। यही वजह है कि शाहरुख खान की ज्यादातर फिल्में सुपरहिट साबित होती है। बीते एक दशक से बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों में एक बार फिर शाहरुख खान की फिल्म के हिट हो जाने से उम्मीद जाग गई है। बॉलीवुड इंडस्ट्री बीते एक दशक से फ्लॉप इंडस्ट्री का दंश झेल रही थी। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को फ्लॉप इंडस्ट्री के दाग से साल 2023 में निकालने वाले शाहरुख खान भी एक दौर में फ्लॉप फिल्मों की मार चुके हैं। इसमें उनकी 6 ऐसी फिल्में है, जो 5 करोड़ तक का बिजनेस नहीं कर पाई थी।

शाहरुख खान ने अपने करियर में ज्यादातर ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। उनकी सभी फिल्में हिट साबित हुई हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उन्होंने एक के बाद एक लगातार कई सुपर फ्लॉप फिल्मों में काम किया। यह फिल्में बॉक्स ऑफिस पर इतनी बुरी तरह पिटाई की 5 करोड रुपए तक का बिजनेस भी नहीं कर पाई।

whatsapp channel

google news

 

दिल आशना है (1992)

साल 1992 में रिलीज हुई शाहरुख खान के करियर के शुरुआती फिल्म दिल आशना है में वह दिव्या भारती के साथ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी बेहद खूबसूरत लग रही थी, लेकिन इसके बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपए तक का बिजनेस नहीं कर पाई थी।

किंग अंकल (1993)

इसके बाद साल 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म किंग अंकल में इंडस्ट्री के कई दिग्गज नजर आए। इसमें शाहरुख खान के साथ-साथ जैकी श्रॉफ, अनु अग्रवाल और नगमा जैसी टॉप अदाकारा ने काम किया, लेकिन यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। फिल्म 2 करोड रुपए का कारोबार करने में भी नाकाम रही थी।

कभी हां कभी ना (1992)

1992 से शुरू हुआ शाहरुख खान के फ्लॉप करियर का सफर इस साल भी जारी रहा। साल 1994 में रिलीज हुई उनकी फिल्म कभी हां कभी ना भी फ्लॉप साबित हुई। इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ सुचित्रा कृष्णमूर्ति और दीपक तिजोरी नजर आए। यह फिल्म 3.88 करोड़ रुपए का बिजनेस कर फिल्मों में शामिल हुई थी।

जमाना दीवाना (1995)

साल 1995 भी शाहरुख खान के लिए फ्लॉप साबित हुआ इस साल रवीना टंडन के साथ आई उनकी फिल्म जमाना बॉक्स ऑफिस पर कुछ खा सा कमाल नहीं दिखा पाई दोनों की जोड़ी को पसंद किया लेकिन इसके बावजूद भी यह फिल्म 4.67 करोड़ रुपए का बिजनेस का फ्लॉप साबित हुई।

गुड्डू (1995)

इसके बाद साल 1995 में मनीषा कोइराला के साथ आई फिल्म गुड्डू भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। फिल्म ने 2.55 करोड़ रुपए की कमाई की और यह साल भी शाहरुख खान के लिए बुरा ही साबित हुआ।

ये लम्हे हैं जुदाई के (2004)

इसके बाद साल 2004 में रवीना टंडन के साथ आई फिल्म ये लम्हें है जुदाई के बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी। फिल्मी दोनों की जोड़ी तो कमाल की थी, लेकिन इसके बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 45 लाख रुपए का ही बिजनेस कर पाई। शाहरुख की फ्लॉप फिल्मों में इंग्लिश बाबू देसी मेम और ओह डार्लिंग ये है इंडिया जैसी फिल्मों के नाम भी शामिल है।

Share on