यह है दुनिया का सबसे महंगा मशरूम, 1 किलो की कीमत है 20 ग्राम सोने जितनी, जाने क्यों है खास

Most expensive mushroom: मशरूम बाजार में मिलता है और अधिक से अधिक है 300 से ₹400 प्रति किलो के हिसाब से बिकता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मशरूम के बारे में बताएंगे जिसकी कीमत सोने की तरह महंगी होती है. इस मशरूम का नाम है मात्सुतेक मशरूम जिसे मशरूम का राजा कहा जाता है. इसका सुगंध काफी अच्छा होता है और इसे सूंघने से ही लोग इसे खाने का मन बना लेते हैं.

इसे पाइन मशरूम के नाम से भी जाना जाता है और दुनिया भर में इसे खाने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. यह बेहद स्वादिष्ट होता है लेकिन इसे खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. इस मशरूम की कीमत 20 ग्राम सोने से भी ज्यादा है तो आईए जानते हैं आखिर क्यों इतना मूल्यवान है यह मशरूम.

जानिए कहां उगता है पाइन मशरूम(Most expensive mushroom)

यह एक जंगली मशरूम है जो कि एशिया यूरोप और उत्तरी अमेरिका के देवदार जंगलों में पाया जाता है. यह पौधों खास तौर से लाल चीड़ के जड़ों के साथ सहजीवी संबंध में पनपता है. इसका व्यावसायिक खेती नहीं होता है यही वजह है कि इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है.

जानिए क्यों है इतना महंगा

यह मशरूम बेहद ही स्वादिष्ट होता है और इसका सुगंध भी लाजवाब होता है. इसकी कीमत 75000 रुपए से लेकर डेढ़ लाख रुपए प्रति किलो के हिसाब से होता है और इसे खरीदना सबके बस की बात नहीं होती है. इस मशरूम को पूरे दुनिया में लोग पसंद करते हैं.

whatsapp channel

google news

 

Also Read:Bihar News: बिहार के 58 लाख परिवार को मिलगा 5 लाख का कैशलेस इलाज, कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई होगी बंद

डॉक्टरों की माने तो इस मशरूम का सेवन से कई तरह की बीमारियां दूर होती है. अगर कोई इस मशरूम का सेवन करता है तो उसकी सेहत अच्छा रहेगा. सोने की तरह महंगा होने के बाद भी कई लोग इसका सेवन करते हैं क्योंकि इसके आकर्षण स्वाद के वजह से लोग इसे खरीदने के लिए आकर्षित होते हैं.

Share on